पेज

सिद्धपुर यात्रा ताजा समाचार|

अधिक फोटो के लिए लिंक  232 फोटो देखे  
  232 फोटो देखे क्लिक अधिक फोटो के लिए लिंक 
उज्जैन22/08/2012 उद्धव जोशी उज्जैन  नए समाचार 
अखिल भारतीय औदीच्‍य महासभा उज्‍जैन ग्रामीण इकाई के अध्‍यक्ष श्री सत्‍यनारायण जी त्रिवेदी के नेत़त्‍व में सहस्‍त्र औदीच्‍य ब्राहमण समाज के उदगम स्‍थल सिध्‍दपुर गुजरात की यात्रा दिनांक 18 अगस्‍त 2012 को प्रात 9 बजे महामालव औदीच्‍य धर्मशाला क्षीर सागर उज्‍जैन से प्रारम्‍भ हुई । इस धार्मिक यात्रा में चार बसों,छोटी गाडियों एवं रेल के व्‍दारा 300 समाज जन सहभागी बने । 19 अगस्‍त को प्रातकाल गोविन्‍द माधव मन्दिर के साथ अन्‍य धार्मिक स्‍थलों के दर्शन किये । शाम को मानस माधुरी सुश्री हेमलता दीदी के प्रवचनों की लाभ लिया । शाम को सिध्‍दपुर औदीच्‍य समाज व्‍दारा भोजन का विशाल आयोजन किया गया । वहां के नियमानुसार भोजन में केवल शोला या धोती पहन कर खुले बदन से भोजन करने की सख्‍त परम्‍परा है जिसक पालनछोटे बडे सभी करते हैं । जलपात्र भी स्‍वयं को लाना होता है । मालवा से गये सभी सदस्‍यों ने भी इसका पालन किया जो बडा ही रमणीय द्रश्‍य था ा20 अगस्‍त को प्रातकाल बिन्‍दुसरोवर मात़गया में सामूहिक तरपण और पिण्‍डदान श्री हितेश भाई एवं महेन्‍द्र भाई व्‍दारा विधि विधान के साथ करवाते हुवे हर विधि का विस्‍त़त विवरण भी समझाया गया । तरपण का द्रश्‍य बडा ही मनोहारी था जो सभी के मन में एक अमिट छाप छोड गया । सध्‍या 3 बजे श्री रघुनन्‍दन जी शर्मा ,अध्‍यक्ष अ;भा;औदीच्‍य महासभा,श्री दिलीप भाई पण्‍डया सांसद ,श्री जयनारायण जी व्‍यास पर्यटन एवं संस्‍क़ति मंत्री गुजरात सरकार,श्री उदयसिंह जी पण्‍डया उपाध्‍यक्ष अ;भा;औदीच्‍य महासभा श्री अविनाश भाई ठाकर अध्‍यक्ष औदीच्‍य समाज सध्दिपुर,श्री अजीत भाई ठाकर श्री अजीत भाई त्रिवेदी,श्री विजयभाई मारफतिया श्री सीताराम जी शास्‍्त्री श्री किरणभाई शास्‍त्री आदि ने उपस्थित होकर समाज जनों को संबोंधित किया ा स्‍वस्‍तिवाचन श्री सोहन जी भटट उज्‍जैन व्‍दारा किया गया । इसके बाद मानस माधस माधुरी सुश्री हेमलता जी के प्रवचन का लाभ्‍ा समाज जनों ने लिया। 22 अगस्‍त को यह धार्मिक यात्रा व्‍दारका पुरी के लिये प्रस्थान कर गई । सिध्‍दपुर की यात्रा हर द्रष्टि से सफल सुखद और एतिहासक रही । सिध्‍दपुर समाज का अच्‍छा सहयोग मिला ।
======================================================================
 



सिद्धपुर यात्रा प्रारंभताजा समाचार -
उज्जै न 18 अगस्त को प्रात: 9 बजे 
 उज्जैन, इंदौर, देवास, और अन्य स्थानों के  औदिच्य बंधुओं की सिद्धपुर /द्वारका/और सोमनाथ की यात्रा पर चार बसों एवं कई अन्य वाहनों से श्री सत्यनारायण जी त्रिवेदी अध्यक्ष अखिल भारतीय औदिच्य महासभा उज्जैन ग्रामीण के नेतृत्व में रवाना की गई। इस अवसर पर विदाई देने हेतु उज्जैन विधायक श्री शिवनारायण जी जागीदार ,सुरेश उपाद्याय ,डॉ मधुसूदन व्यास भगवान सिंग शर्मा,मधुसुदन जी जोशी,जिला अध्यक्ष श्री सोहन लाल जीपंड्या ,डॉ संतोष पंड्या, सोहन पंड्या सहित लगभग 50 से अधिक ने मंत्रोत्चार ,पूजन कर सभी को यात्रा की शुभ कामनाएँ सहित विदा किया। समस्त औदिच्य बंधुओ में  यात्रा के प्रति बड़ा उत्साह देखने मिल रहा था। अनुसार यात्रा में शामिल होने हेतु 230 से अधिक  समाज जन में  जिनमे कई सपत्निक हें रावण हुए। क्षीरसागर धर्मशाला से  यात्रा के प्रबंधक  श्री सत्यनारायण जी  त्रिवेदी अपने  कई साथियों सहित पहुच कर व्यवस्था जुटा कर सभी यात्री सहित 4 बसों से प्रस्थ किया। इसमें लगभग 30 औदिच्य बंधू अपने निजी वाहनों से या ट्रेन से भी पहुच रहे हें। अखिल भारतीय  औदिच्य महासभा  के अध्यक्ष श्री रघुनंदन जी शर्मा सासद राज्यसभा भी अपने साथियों सहित सिद्धपुर पहुच कर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल रहेंगे। 
सिद्धपुर यात्रा का प्रमुख उद्देश्य पर्यटन के साथ सिद्धपुर से निकले सभी औदिच्य ब्राम्हणों का इतिहास अन्वेषण और इष्टदेव भगवन गोविन्द माधव का दर्शन एवं माँतृ गया के रूप में प्रसिद्द स्थान पर श्राद्ध आदि कार्य करना भी हे। स्मरणीय हे की भगवन परुशुराम और श्री कृष्ण जी ने भी इस कार्य के लिए सिद्धपुर को ही चुना था।