पेज

सुख और शान्ति के 7 मूल मंत्र

  1. सफलता का सूत्र ; आस्‍था और अनुशासन ।
  2.  सामाजिक जीवन याने संबंधों का जीवन ।
  3. चार बातों का विकास करिए  शरीर बल, चरित्र बल,मनोबल और बुध्दि बल ।
  4. चेतना के सूत्र   प्रामाणिक व्‍यवहार, म्रदु व्‍यवहार,निश्‍चल व्‍यवहार,निष्‍पक्ष व्‍यवहार,विनम्र व्‍यवहार। 
  5. धर्म का अर्थ  राग व्‍देष मुक्‍त जीवन जीना।
  6. स्‍थान परिवर्तन से कुछ नहीं होता। स्‍वभाव और वाणी को बदलने से ही सम्‍मान मिल सकता है।
  7. विधायक भावों का जितना अधिक विकास होगा,उतना ही संवेदनशीलता का सूत्र आगे बढेगा।
------------------------------------------------------------------------------------------------------
आपको कोई जानकारी पसंद आती है, ऑर आप उसे अपने मित्रो को शेयर करना/ बताना चाहते है, तो आप फेस-बुक/ ट्विटर/ई मेल आदि, जिनके आइकान नीचे बने हें को क्लिक कर शेयर कर दें। समाज हित में प्रकाशित।