पेज

गोविद माधव दिवस पर शोभा यात्रा का आयोजन सम्पन्न-ताजा समाचार 01/12/2012


फोटो गेलरी में अन्य फोटो देखे।
 गोविद माधव दिवस पर शोभा यात्रा का आयोजन सम्पन्न--उज्जैन 1/12/2012- /डॉ मधु सूदन व्यास उज्जैन ।
फोटो गेलरी में अन्य फोटो देखे। 
कार्तिक पुर्णिमा{28/11/2012} पर समस्त औदीच्य ब्राह्मणो द्वरा गोविंद माधव दिवस मनाया जाता हें। उज्जैन मे इस अवसर पर तीर्थ यात्रियों की भारी भीड़ होती हें। इस भीड़ के कारण इसके बाद अगले दो या तीन दिन में भव्य चल समारोह का आयोजन किया जाता हें । आज दिनांक 1 दिसम्बर 2012 को इसका आयोजन किया गया था। अखिल भारतीय औदीच्य महासभा  के तत्वाधान में महासभा के शहर अध्यक्ष श्री सोहन भट्ट, एवं ग्रामीण अध्यक्ष श्री सत्य नारायण जी त्रिवेदी  भव्य आयोजन के सूत्रधार थे। 3000 से अधिक संख्या में औदीच्य ब्राह्मण महिला पुरुष ओर बच्चो सहित उत्साह से सम्मलित हुए। इस शोभा यात्रा की सर्वाधिक विशेष बात यह रही की श्री श्री श्ंकराचार्य जी महाराज पेदल ही सबके साथ चले । सांसद श्री रघुनंदन शर्मा  महासभा के अध्यक्ष उनके साथ रहे। औदीच्य ब्राह्मण परिवार में जन्मे महापुरुषों जिन पर समाज को गर्व हे के चित्रो को झांकी के रूप में स्थान दिया गया। अन्य कई झकियाँ थी। एक झांकी में बच्चे सप्त ऋषि का वेश धारण कर बेटे थे यह वडा मोहक द्र्श्य था। कई स्थानो पर कई समाजो द्वारा स्वागत किया गया। लगभग तीन घंटे में यह यात्रा औदीच्य धर्मशाला पहुंची जहाँ अध्यक्षा एवं श्री श्री शंकराचार्य जी का आशीर्वचन सुन सभी क्रतार्थ हुए। अंत में सभी ने सहभोज में भाग लिया।
पूरा विस्तार से वर्णन शीघ्र  ही--
 डॉ मधु सूदन व्यास उज्जैन ।

अन्य फोटो देखने क्लिक करें -- फोटो गेलरी में अन्य फोटो देखे। शोभा यात्रा 1 दिसम्बर 2012 उज्जैन 

===================================================================