पेज

पं. ओम मेहता- उपाध्यक्ष तीर्थ मेला प्राधिकरण का अभिनंदन समारोह सम्पन्न।

 उज्जैन 2 दिसम्बर 2012
पं॰ श्री ओम मेहता [पुत्र श्री उद्धव दास जी मेहता भोपाल निवासी] औदीच्या ब्राह्मण समाज के यशस्वी साधक जिन्हे मध्य प्रदेश शासन ने "तीर्थ मेला प्राधिकरण" का उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त कर समस्त औदीच्य बंधुओं का मान बड़ाया हे का "स्वागत-सम्मान- ओर अभिनंदन" समारोह उज्जैन के महामालव वेदशास्त्र परिषद उज्जयिनी ने आज संध्या क्षिप्रा तट पर क्षिप्रा पूजन के साथ निकटस्थ उदासीन आश्रम मे आयोजन किया। औदिच्य समाज के उच्च शिक्षा संवर्धन के पुरोधा श्री शिवनारायन पटेल मांगल्या की अध्यक्षता मे हुए इस सम्मान समारोह के  इस अवसर पर सिहस्थ मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री दिवाकर नातू, विधायक श्री शिव नारायण जगीरदार, संसकृत विश्व विध्यालया के कुलपति श्री मिथला प्रसाद त्रिपाठी, आचार्य डॉ केदार नारायण शुक्ल, एवं बल क्राशना शर्मा,सत्यनारायन पटेल,श्री मन मोहन ठाकर [प्रबंध संपादक औदीच्य बंधु],श्री मधुसूदन पटेल, श्री प्रकाश दुबे,पं.राजेश त्रिवेदी, रवि ठक्कर, डॉ मधुसूदन व्यास,आदि उपस्थित थे । श्री डॉ॰ संतोष पण्ड्या के कुशल संचालन में सम्पन्न इस कार्यक्रम में श्रोताओं की भावना थी की आज इस सभा में हुए उदबोधनों से बोद्धिक आहार पाकर आत्मा त्रप्त हो गई।
समाज के एक यशस्वी व्यक्तित्व श्री ओम मेहता को इस पद पर पहुंचा कर प्रदेश के धर्म तीर्थों के विकास के लिए शासन ने स्तुत्य कदम उठाया हे।
सभा में पं. राजेश त्रिवेदी ने शासन से मांग की कि पर्यटन विभाग के नाम को परिवर्तित कर तीर्थाटन किया जाए।
======================================================================
Posted by Picasa