पेज

सहस्र औदीच्य ब्राह्मण समाज वरिष्ठ जन समिती उज्जैन ओर पंजाब बेंक के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर सम्पन्न।



उज्जैन 8 सितंबर 2013 
पंजाब नेशनल बैंक एवं सहस्र औदीच्य ब्राह्मण समाज वरिष्ठ जन समिती उज्जैन के संयुक्त तत्वावधान
में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर औदीच्य ब्राह्मण धर्मशाला चिंतामण रोड पर श्री रूप किशोर जी शास्त्री सचिव वेद विध्या प्रतिष्ठान, के मुख्य आतिथ्य में एवं डॉ॰ ब्रज पाधा, मण्डल प्रमुख पंजाब नेशनल बेंक इंदोर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर श्री हीरा लालजी त्रिवेदी पूर्व आयुक्त राजस्व, श्री  रमेश पाण्ड्या अपर कलेक्टर शाजापुर, श्री मोहन लाल जी जोशी विशेष अतिथि थे। न्यूरो सर्जन डॉ रूपेश खत्री, ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ जी व्यास, डॉ टी त्रिवेदी, डॉ संदीप चोरसिया नेत्र,डॉ रामेश्वर व्यास अस्थि रोग, डॉ शेखर शर्मा दंत रोग, डॉ चंद्र प्रकाश पाटीदार, डॉ सुरेश चंद्र उपाध्याय, डॉ जितेंद्र शाह शिशु रोग, डॉ मधुसूदन व्यास आयुर्वेद, डॉ बद्रि शास्त्री, डॉ नवीन ठक्कर होमिओपेथी, डॉ आर सी पाण्ड्या होम,डॉ योगेन्द्र तिवारी एकूप्रेशर विशेषज्ञों ने सेवाए दी। श्री सुनील शर्मा महाकाल डाइग्नोस्टिक एवं पेथलोगी सेंटर ने अपनी ब्लड ग्रुप ओर ब्लड शुगर की जांच कर तत्काल रिपोर्ट भी दी।

 ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के 200 से अधिक व्यक्तियों ने शिविर का लाभ लिया। उक्त जानकारी देते हुए बेंक के मार्केटिंग ऑफिसर श्री भगवान शर्मा ने बताया की इस सफल परीक्षण शिविर कार्यक्रम का संचालन एस के मित्तल, मुख्य प्रबन्धक पंजाब बेंक, तथा आभार आर के अग्रवाल ए जी एम पंजाब बेंक ने किया। इस अवसर पर समाज सहित सुर्ष चंद्र जी उपाध्याय, उद्दव जोशी, सत्यनारायण त्रिवेदी(पटेल), सुभाष पंडया, शरद त्रिवेदी, राजेंद्र शर्मा, प्रमोद जोशी, पंकज जोशी, श्याम मेहता, श्रीमती सुषमा व्यास, श्रीमती स्नेहलता व्यास, महेश ज्ञानी, संतोष व्यास, वासुदेव रावल इंदौर, रामेश्वर पाण्ड्या, मांगिलाल मेहता, श्री जगदीश व्यास, श्री जगदीश शर्मा देवास, आदि ने दूर दूर से आकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अमूल्य सहयोग दिया।   
-भगवान शर्मा  मार्केटीग ऑफिसर पंजाब नेशनल बेंक। मोब- 9425092709।   
इसका प्रकाशन समाज हित में किया जा रहा है।