पेज

''आस ''औदिच्य अभिभावक संगठन द्वारा विध्यार्थियों को 'शिक्षावृति' प्रदान ।

''आस ''औदिच्य अभिभावक संगठन द्वारा विध्यार्थियों को 'शिक्षावृति' प्रदान

उज्जैन। औदिच्यअभिभावक संगठन "आस" की ओर से समाज के सीमित आय वर्गीय परिवारों के प्रतिभाशाली बच्चों को एक सादगी भरे कार्यक्रम मे शिक्षाव्रति के चेक प्रदान किए गए। कोटिलिंगेश्वर महादेव धर्मशाला अब्दालपूरा उज्जैन मे आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी श्री उपेंद्र नारायणजी आचार्य, विशिष्ट अतिथि बुजुर्ग समाजसेवी श्री बद्रीलालजी रावल एवं श्री महेश जी ज्ञानी थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता की "औदिच्य बंधु" के पूर्व संपादक शिक्षाविद डॉ ओमनारायण पंडया ने कार्यक्रम मे चयनित सभी बच्चों को 2100 रु के चेक अतिथियों ने प्रदान किए। बच्चे और अभिभावक यह राशि पाकर
प्रसन्न थे, क्योंकि इससे उनके शिक्षण मे आंशिक ही सही योगदान मिलता है। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान गोविंद माधवजी तथा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप दीपन के साथ हुआ। स्वागत भाषण "आस " के अध्यक्ष श्री तरुण उपाध्याय ने देते हुए बच्चों के लिए किए जा रहे इस अल्प प्रयास की पीठिका रखी। कार्यक्रम के संयोजक श्री प्रबोध पंडया ने संस्था के गठन का उद्देश्य तथा 'आस' के सरोकारों को रेखांकित किया। श्री पंडया ने बताया कि हमारे इस आव्हान से समाज के संवेदनशील जन आगे आए। बैकाक मे बैठी बहन श्रीमति माया मालवेन्द्र बदेका ने 11 बच्चों की शिक्षावृति की राशि प्रेषित की।
श्री केशव पंडया ने पाँच बच्चों को प्रायोजित किया। समाज के युवा डॉ अवधेश भट्ट ने चार बच्चों की फीस जमा
की।
  श्री श्याम ठक्कर ने 4000रु विद्यार्थियों को प्रदान किए। 'आस' की पहल पर नगर के फ्यूचर विजन कालेज के डायरेक्टर श्री राजेश पंडया ने भी समाज के बच्चों के शिक्षण मे सहायता की कार्यक्रम मे पधारे सभी अतिथियों ने 'आस' समूह के इस सार्थक प्रयास की मुक्तकंठ से सराहना की। कार्यक्रम का संचालन श्री केशव पंडया ने किया तथा आभार माना श्री शैलेंद्र व्यास 'स्वामी मुस्कुरा के' ने कार्यक्रम मे समाज के वरिष्ठजन सर्वश्री वीरेंद्रनारायण आचार्य, प्रवीण सिंह ठाकुर, श्रीलाल पाठक,गोविंद दवे, चन्द्रकान्त शास्त्री, राजेंद्र शर्मा, रामेश्वर पंडया, सोहन भट्ट,मुकेश जोशी, डा.संतोष पंड्या, संतोष त्रिवेदी, प्रकाश पांडे, सुनील पंडया, हेमंत शर्मा, विजय पंडया, राहुल उपाध्याय, सोहन पंडया, अक्षय आचार्य,शैलेश दुबे शैलेंद्र उपाध्याय, मुकेश व्यास, मुकेश रावल,माधव दवे, जितेंद्र शुक्ल, संजय शुक्ल, संजय भट्ट, ऋषि पंडया सहित कई समाजजन उत्साही बच्चे और महिलाएं उपस्थित थे।
मुकेश जोशी , उज्जैन

-----------------------------------------------------
इसका प्रकाशन समाज हित में किया जा रहा है।