पेज

गौत्र ओर कुलदेवी विषयक पुस्तक की जानकारी के बारे में हमारा उत्तर ।

Hi,
I recently read one of your blog regarding Gotra and Kuldevi, also liked recently released book about Bramhan Ancestry.
http://brahmtejblogspotcom.blogspot.com.au/2012/02/gotrakuldevi-according-surname-for.html
I would like to purchase one in Gujarati, could you please advise me if it is available. If so, please let us know method of payment.
  Also, My family and I are looking for our actual Kuldevi for last few years. I heard my grand father telling us that we used to be Vashistha Gotra and then converted to Parasara. Still unable to find actual history. I was wondering if you have any book which help us finding our roots..
Thanks
S Thaker
19/ 02 2014
San Thaker sant2178@gmail.com
===================================================================
श्री ठाकर साहब, 
जय गोविंद माधव,
 आपने वशिष्ठ गौत्र जो की आगे चलकर पाराशर गौत्र बना के बारे में जानना चाहा है। में भी पाराशर गौत्र का ही हूँ। हमारी कुलदेवी क्षेमप्रदा या क्षेमकारी माता, हम यजुर्वेदीय, गणपती महोदर,शाखा मध्यानंदनी है,  अखिल भारतीय औदीच्य महासभा मप्र इकाई ने अभी 250 प्रष्ट की एक पुस्तक श्रीस्थल प्रकाश प्रकाशित की है, इस ग्रंथ में बने चार्ट में सभी गोत्रों में उत्पन्न औदीच्य ब्राह्मणो के विवरण अंकित हें। इस ग्रंथ जो की मूल रूप से संस्कृत(संभवतय 12 वीं सदी में लिखित)  में था का या एक हिन्दी अनुवाद है।  ब्रह्मण उत्पत्ति मार्तंड आदि अन्य ग्रंथ 15 वीं सदी के आस-पास लिखे गए हें। इसके चार्टों का लघुरूप इन डिजिटल पुस्तक   गौत्र आदि  का ज्ञान  में मिल जाएगा। यह लिंक क्लिक करते ही आपको यह खुल जाएगा। ग्राम आदि के दान के मान से विवरण श्रीस्थल प्रकाश में मिल सकता है। यह पुस्तक आपको रु 150/- जो की लागत सहयोग शुल्क , में उज्जैन में प्राप्त हो सकता है। 40 रु अतिरिक देने पर यह VPP से भी प्रेषित किया जा रहा है। 
पाराशर गौत्र में कुलदेवी कई हें उनके बारे में हम सारी जानकारी का पता लगाने की कोशिश कर रहे हें। जानकारी एकर होते ही हम औदीच्य बंधु वेव   (देखे लिंक) पर  प्रसारित कर देंगे। साथ ही शीग्र ही पुस्तिका भी प्रकाशित करने का विचार रखते हें। इस विषय में आपको कोई भी किसी भी गौत्र विषयक जानकारी हो तो कृपया भेजें। 
 मुझसे कोई भूल न हो रही हो ओर आप सूरत से हें तो, शायद  मेरी आपसे फोन पर चर्चा भी हुई है । 
पुरानी पुस्तकें/ ग्रांट आदि की फोटो प्रतियाँ भी हा सब तलाश कर रहे हें। यदि आपके पास कोई एसी पाण्डुलिपि आदि हो तो कृपया संपरक करें हम यदि वह हमारे पास नहीं है तो हम उसकी फोटोकपि लेना चाहेंगे। जिससे भविष्य में अन्य जानकारी उपलब्ध करने में सहायक हो। 
आपका धन्यवाद 
संपर्क बनाये रखें। 
डॉ मधु सुदन व्यास
उपाध्यक्ष अखिल भारतीय औदिच्या महासभा मप्र इकाई 
एम आई जी 4/1 प्रगति नगर उज्जेंन मप्र 
फोन 09425379102/ 0734-2519707  
==============================================================================
समाज हित में प्रकाशित। आपको कोई जानकारी पसंद आती है, ऑर आप उसे अपने मित्रो को शेयर करना/ बताना चाहते है, तो आप फेस-बुक/ ट्विटर/ई मेल आदि, जिनके आइकान नीचे बने हें को क्लिक कर शेयर कर दें।