सम्‍मान समारोह एवं साधारण सभा, निर्वाचन सम्‍पन्‍न।


साधारण सभा, निर्वाचन एवं सम्‍मान समारोह सम्‍पन्‍न   
उज्जैन रविवार 22 सितंबर 2013  सहस्र औदीच्‍य समाज वरिष्‍ठजन समिति उज्‍जैन की    साधारण सभा,निर्वाचन एवं प्रतिभा सम्‍मान  समारोह दिनांक 22 सितम्‍बर 2013 को सानन्‍द सम्‍पन्‍न हुआ।
इस योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति पाने हेतु आवेदन भेजने की
अंतिम तिथि15 नवंबर 2013 रखी गई है। [वर्ष 2013 के लिए]  
समारोह की अध्‍यक्षता श्री के. सी. शर्मा, पूर्व रजिस्‍टार उच्‍च न्‍यायालय जबलपुर ने की एवं विशेष्‍ अतिथि थे श्री हीरालाल त्रिवेदी, पूर्व राजस्‍व आयुक्‍त  म.प्. शासन भोपाल। सर्वप्रथम अतिथियों व्‍दारा श्री गोविन्‍द माधव के चित्र पर माल्‍यार्पण कर दीप प्रज्‍वलित किया ततपश्‍चात श्री सुरेशचन्‍द्र  उपाध्‍याय  व्‍दारा अतिथियों का पुष्‍पहा‍र पहना कर स्‍वागत किया गया।
साधारण सभा
साधारण सभा के प्रारम्‍भ में कार्यकारी अध्‍यक्ष श्री सुरेशचन्‍द्र उपाध्‍याय ने समिति की वार्षिक गतिविधियों का वाचन एवं  सहा. कोषाध्‍यक्ष श्री दिनेश आचार्य व्‍दारा वर्ष 20/12/2013 की अंकेक्षण प्रतिवेदन का वाचन किया। सभी उपस्थित सदस्‍यों ने ध्‍वनिमत से अनुमोदित किया। समिति के अध्‍यक्ष श्री रामचन्‍द्र जोशी के दिवंगत हो जाने से नये अध्‍यक्ष का निर्वाचन साधारण सभा व्‍दारा किया जाना प्रस्‍तावित होने से सदन में उपस्थित सदस्‍यों की सहमति से पीठासीन अधिकारी श्री के. सी. शर्मा व्‍दारा  अध्‍यक्ष पद का निर्वाचन कराया गया।  अध्‍यक्ष पद हेतु  समिति सदस्‍य श्री सत्‍यनारायण पाण्‍डे व्‍दारा श्री सुरेशचन्‍द्र उपाध्‍याय का नाम प्रस्‍तावित किया एवं अनुमोदन श्री मांगीलाल जी मेहता व्‍दारा किया गया।

नव निर्वाचित अध्यक्ष 
 सदन में सभी उपस्थित सदस्‍यों ने सर्वानुमति से करतल ध्‍वनि व्‍दारा श्री सुरेशचन्‍द्र उपाध्‍याय के नाम का समर्थन किया। पीठासीन अधिकारी व्‍दारा श्री उपाध्‍याय को अध्‍यक्ष पद हेतु निर्वाचित घोषित किया गया। उपस्थित सदस्‍यों ने पुष्‍पहार पहना कर स्‍वागत किया एवं बधाई दी। श्री उपाध्‍याय जी ने अपने उदबोधन में सदस्‍यों को आश्‍वस्‍त किया की समिति की जो साख वर्तमान में है यही सदैव बनी रहेगी। साधारण सभा का संचालन श्री महेश ज्ञानी जी ने किया।
सम्‍मान समारोह
  सम्‍मान समारोह का संचालन करते हुवे डॉ. रवि ठक्‍कर ने समिति व्‍दारा अपने संक्षिप्‍त कार्यकाल में जिस गति से कार्य करते हूवे  उपलब्धियां प्राप्‍त की तथा  शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य, सेवा और संस्‍कार के व्‍दारा समाज को लाभान्वित किया, पर विस्‍त्रत रूप से प्रकाश डाला। इसके बाद सम्‍मान समारोह की श्रखंला प्रारम्‍भ हूई ।      
वृद्ध जनों का सम्‍मान      
1. समिति के 80 वर्ष से अधिक उम्र के सम्‍माननीय सदस्‍य सर्व श्रीसत्यनारायण पाण्‍डेय, श्री सूर्यकांत त्रिवेदी, श्री राधेश्‍याम दुबे, श्री क्रष्‍णवल्‍लभ उपाध्‍याय, श्री ईश्‍वरलाल भटट, श्री राधेश्‍याम जोशी, श्री चन्‍द्रनारायण भटट, श्री मोहनलाल जोशी, श्री नन्‍दकिशोर व्‍यास एवं श्री सोहनलाल आचार्य का पुष्‍पहार शाल, श्रीफल एवं सम्‍मान पत्र व्‍दारा , सम्‍मानित किया गया।  
सम्मानित छात्र छात्राएँ वरिष्ठ जन के साथ 
2. सामाजिक कार्यकर्ता सम्‍मान '' श्री प्रकाशचन्‍द्र दुबे अध्‍यक्ष अ;भा;औदीच्‍य महासभा मप्र 
3. रंगमच कला एवं साहित्‍य सम्‍मान ''' श्री सतीश दवे, उज्‍जैन
4.  पीएचडी सम्‍मान ''' श्री अक्षयकुमार आचार्य उज्‍जैन,सम्‍मान राशि रू; 5000/'
5. स्‍नातकोत्‍तर ,स्‍नातक परीक्षाओं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्‍त करने वाले छात्रों को सम्‍मान पत्र, प्रतिक चिन्‍ह एवं सम्‍मान राशि प्रत्‍येक को रू 1000/-
6.  श्री मंगलदत्‍त शर्मा (वेद विभूषण), श्री आशीष शुक्‍ला (बीकाम), (बीई),- कुअनुश्री पण्‍डया श्री रितेश शर्मा, कु;आराधना दवे, श्री राहुल पण्‍डया।
7. हायर सेकण्‍डरी, हायस्‍कूल 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्‍त करने वाले छात्र, छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं सम्‍मान निधि रू; 1000/-
8. हायर सेकण्‍डरी -- कुप्राची अवस्‍थी, कु; सलोनी आचार्य, कु; प्रियंका पण्‍डया, कु; नेहल व्‍यासश्री शुभम दवे, श्री अभिजित पाण्‍डेय, श्री अनुज शर्मा, कु; प्रिया रावल,  श्री मंगल पाण्‍डे, श्री आस्तिक उपाध्‍याय, कु; रानू जोशी
रंगमच कला एवं साहित्‍य सम्‍मान ''' श्री सतीश दवे
9. हायस्‍कूल -    कु; वैष्‍णवी आचार्य, श्री आयुष शर्मा, कु;सोनू शर्मा, श्री कमलेश शर्मा, श्री अमित भटट, श्री अंशुल रावल, श्री मयंक जोशी, कुआस्‍था त्रिवेदी,  कुप्रीति राना।
समिति को सहयोग कर्ताओं को विशेष सम्‍मान पुष्‍पहार प्रतिकचिन्‍ह श्री महेश व्‍यास, श्री सोहन पण्‍डया, श्रीओमप्रकाश पण्‍डया, श्री सुभाष पण्‍डया, श्री ईश्‍वर शर्मा।
सामाजिक कार्यकर्ता सम्‍मान '' श्री प्रकाशचन्‍द्र दुबे 
 प्रतिभा सम्‍मान का सम्‍पूर्ण श्रेय हमारे उन सहयोगकर्ताओं को जाता है, जिनके व्‍दारा अपने पूर्वजों की स्मृति में सम्‍मान राशि प्रतिवर्ष दी जाती हैसहस्र औदीच्‍य समाज वरिष्‍ठजन समिति यह श्रेष्‍ठ आयोजन करती है। समिति सभी का ह़्रदय से आभार मानती है।
हमारे सहयोगकर्ता
  श्री सुरेश्‍चन्‍द्र उपाध्‍याय अध्‍यक्ष रामोत्‍सव पारमार्थिक न्‍यास, श्री भगवानसिंह शर्मा, श्री राजेश पण्‍डया, श्री जगदीशचन्‍द्र पण्‍डया, श्रीमती कुसुम क्रष्‍णचन्‍द्र पण्‍डया, श्री सोहन भटट, श्री महेश ज्ञानी, श्री राजमोहन अवस्‍थी, श्री राजेन्‍द्र, सत्‍येन्‍द्र, शैलेन्‍द्र, योगेन्‍द्र व्‍यास, श्री संजय शर्मा, श्री अमित मेहता, श्रीमती उषा मांगीलाल जोशी, श्री क्रष्‍णमोहन अवस्‍थी, श्री अनिल मेहता, श्री ओमप्रकाश पण्‍डया, श्री मांगीलाल मेहता, श्रीमती उर्वशी आनन्‍द मोहन पण्‍डया, श्री प्रमोद जोशी, श्री प्रकाश दुबे, श्री सत्‍यनारायण त्रिवेदी, श्री मनमोहन जोशी, श्री जगदीश शर्मा देवास, श्री शरद शर्मा,   
   अन्‍त में विशेष अतिथि श्री हीरालाल  त्रिवेदी जी ने अपने उदबोधन में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि, उज्‍जैन की सहस्‍त्र औदीच्‍य समाज वरिष्‍ठजन समिति व्‍दारा अपने गठन के अल्‍प समय में ही, पारदर्शिता और विश्‍वास के आधार पर समाजहित के अनेक कार्य किये जो बधाई की पात्र है। आपने छात्रों एवं छात्राओं को शिक्षा के प्रति  लगाव रखते हुवे अपने स्‍वास्‍थ्‍य को अच्‍छा बनाये रखने के लिये प्रातकाल जल्‍दी उठकर घूमने जाना, योग करना, शुध्‍द शाका‍हारी भोजन समय पर करना, रात्रि को जल्‍द सोना आदि कई बिन्‍दुओ पर प्रकाश डाला।
    श्री के; सी; शर्मा  ने अपने अध्‍यक्षीय उदबोधन में औदीच्‍य समाज वरिष्‍ठजन समिति के व्‍दारा सेवा,शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य एव संस्‍कार के माध्‍यम से समाज जनों एवं विद्यार्थियों के हित में किये जाने वाले कार्यो की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा की समाज को जब भी वैधानिक सहयोग की आवश्‍यकता हो, वे इसके लिए सदैव उपलब्‍ध होगें। आपने बताया की  न्‍यायालयों में जाने के बजाय हमें हमारी समस्‍याओं को मिल बैठ कर ही हल करना चाहिए जो समाज हित में है।   
    इस आयोजन की सफलता का श्रेय श्री उपेन्‍द्र नारायण जी आचार्य, डॉ मधुसूदन जी व्‍यास, प्रमोद जोशी, शरद त्रिवेदी, जगदीश चन्‍द्र व्‍यास, जगदीशचन्‍द्र शर्मा, रामेश्‍वर पण्‍डया, श्री जगदीश व्‍यास, श्री गोविन्‍द दवे, श्री प्रेमशंकर पण्‍डया, डॉ नवीन ठक्‍कर, श्री रमेश उपाध्‍याय, श्री गोपाल व्‍यास, श्रीमती सुषमा व्‍यास, श्रीमती श्‍लेषा व्‍यास, श्रीमती कल्‍पना व्‍यास, श्रीमति पुर्णिमा दवे, श्रीमति निशा रावल, एवं युवा इकाई के सदस्‍यगणों को जाता है, जो बधाई के पात्र है। समिति के सदस्‍यों एवं छात्र छात्राओं तथा उनके अभिभावकों की गरिमामय उपस्थिति ने समाज की संगठित शक्ति को उर्जा प्रदान की।  कार्यक्रम का प्रभावी संचालन डॉ; रवि ठक्‍कर एवं आभार प्रदर्शन श्री राजेन्‍द् शर्मा ने माना ।        
                                 उद्धव जोशी ,उज्‍जैन 
---------------------------------------------------------------------------------------------
इसका प्रकाशन समाज हित में किया जा रहा है।