वरिष्ठजन समिति उज्जैन की साधारण सभा एवं प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न

साधारण सभा एवं सम्मान समारोह सम्पन्न
            सहस्त्र औदीच्य समाज वरिष्ठजन समिति उज्जैन की साधारण सभा एवं प्रतिभा सम्मान समारोह दिनांक 9 सितम्बर 2012 को सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष श्री रामचन्द्र जी जोशी ने की । विशेष अतिथि थे श्री शिवनारायण जी जागीरदार,विधायक उज्जैन दक्षिण,श्री प्रकाश जी दुबे,अध्यक्ष अ.भा.औदीच्य महासभा म.प्र.इकार्इ ,श्री बालकृष्ण जी पण्डया,श्री रवि ठक्कर । सर्वप्रथम अतिथियों व्दारा इष्टदेव श्री गोविन्द माधव के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। श्री ओमप्रकाश जी विदवेदी जी ने स्वसितवाचन किया। समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री सुरेशचन्द्र जी उपाध्याय ने पुष्पमाला पहना कर अतिथियों का स्वागत किया ।
           इसके पश्चात साधारण सभा की कार्यवाही का संचालन श्री महेश जी ज्ञानी ने किया। आपने सहस्त्र औदीच्य समाज वरिष्ठजन समिति की अल्प समय में प्राप्त सफलताओं का विवरण देकर उससे समाज और वरिष्ठजन सदस्यों को हुवे लाभों की जानकारी दी। श्री सुरेशचन्द्र उपाध्याय ने कार्यक्रम की रूपरेखा का विवरण देते हुए आगामी योजना,पिछली कार्यवाही एवं आडिट रिपोर्ट का वाचन किया जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया । इसके बाद समिति के वरिष्ठजन सदस्य श्री नवीन भार्इ आचार्य एवं श्री सन्तोष दवे जी ने अपने विचार प्रगट करते हुए समिति व्दारा किये गये कार्यो की प्रशंसा की और बहुमूल्य सुझाव प्रस्तुत किए।
साधारण सभा की कार्यवाही के उपरान्त सम्मान समारोह के संचालन की कमान संभालते हुवे श्री सुभाष पण्डया ने कार्यक्रम को गति दी ।
सर्व प्रथम 80 वर्ष से उपर की आयु के 6 वरिष्ठजनों श्रीमती अनुराधा ठाकुर ,श्री विश्वनाथ व्यास,श्री कृपाशंकर मेहता,श्री रमाशंकर पण्डया,श्री मदनमोहन पण्डया,श्री योगेन्द्रदत्त मेहता एवं शहीद बलराम जोशी की स्मृति में उनके पिता श्री राधेश्याम जोशी का वरिष्ठजन समिति व्दारा शाल,श्रीफल तथा सम्मान पत्र भेंट कर किया गया।
श्री शरदचन्द्र जी शुक्ल अध्यक्ष औदीच्य धर्मशाला भागसीपुरा उज्जैन को सर्वश्रेष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सम्मान, वेदमूर्ति स्व.श्री भेरूलाल जी पण्डया की स्मृति में उनके सुपोत्र श्री राजेश पण्डया उज्जैन व्दारा शाल श्रीफल एवं साफा बांधकर सम्मानित किया गया। श्री प्रकाश जी दुबे व्दारा आपकी सामाजिक गतिविधियों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला ।
कला सम्मान, समाज के श्रेष्ठ व्यंगकार एवं साहित्यकार श्री मुकेशजी जोशी उज्जैन जो अपनी कलम से समाज की विद्रुपताओं और विसंगतियों पर करारी चोंट करते है, को स्व.श्री गेंदालाल जी पण्डया रूदे्रश की स्मृति में उनके पुत्र श्री जगदीश पण्डया व्दारा शाल श्रीफल,सम्मान पत्र एवं मां सरस्वती की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया।
श्री दिलीप मेहता ,जो लगभग 25 वर्षो से खेल प्राधिकरण में फुटबाल प्रशिक्षक के पद पर अपनी सेवाये दे रहे हैं तथा हाल ही में भारत सरकार व्दारा बुडापेस्ट हंगरी मे होने जा रहे 4 सप्ताह के टेलर मेड हार्इ लेवल ट्रेनिंग कोर्स हेतु उनका चयन किया गया है का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया।
खेल प्रतिभा सम्मान के अन्तर्गत श्री अनुराग ठक्कर सुपुत्र श्री रवि ठक्कर उज्जैन जिन्होने माता पिता की प्रेरणा और अपने आत्मविश्वास के बल पर बेडमिन्टन में एमपी स्टेट चेमिपयनशीप चार बार ,जापान और इंडोनेशिया में चैंपियनशीप जीती ,अण्डर 17 में गोल्ड मेडल प्राप्त किया । इसी प्रकार दूसरे प्रतिभावान खिलाडी श्री तरूण शर्मा सुपुत्र श्री लक्ष्मीनारायण शर्मा उज्जैन ,जिन्होने साफटबाल में 2008 से राष्टीय स्तरीय प्रतियोगिता का प्रतिनिधित्व एवं विक्रम विश्वविधालय उज्जैन का प्रतिनिधित्व कर रजत पदक प्राप्त किया ,साथ ही अन्र्तविश्वविधालयीन खो खो प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व किया । समाज की इन दोनों प्रतिभाओं को खेल सम्मान से श्रीमती उषा मांगीलाल जोशी उज्जैन व्दारा प्रमाण पत्र एवं नगद रााशि रू.1000-,1000- प्रदान कर सम्मानित किया गया।
गंभीर बीमारी से पीडित श्री इश्वर नागूलाल शर्मा को रू. 5000- की आर्थिक सहायता वरिष्टजन समिति व्दारा प्रदान की गई ।
स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षाओं में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 16 छात्र एवं छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं प्रत्येक को रू. 1000- की सम्मान राशि भेंट कर सम्मानित किया गया । कु.पूनम मंगलेश मेहता ने एमएससी में सर्वाधिक 88.50 प्रतिशत अंक प्राप्त किये । श्री ओमप्रकाश शर्मा ने एम ए संस्कृत परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की, को भी सम्मानित किया गया । हायस्कूल में 10एवं हायर सेकण्डरी परीक्षा में 6 छात्र छात्राओं को 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने पर प्रमाण पत्र के साथ प्रत्येक को रू. 1000- की सम्मानराशि भेंट कर सम्मानित किया गया । कु.ताशी संजय ज्ञानी ने हायस्कूल परीक्षा में सर्वाधिक 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।
वि़धा प्रतिभा सम्मान पुरस्कार की राशि अपने पूर्वजों की पुण्य स्मृति में रामोत्सव न्यास के अध्यक्ष श्री सुरेशचन्द्र जी उपाध्याय व्दारा रू. 5000-,श्री भगवानसिंह जी शर्मा रू. 5000- श्री राजेश पण्डया 1000- श्री महेश जी ज्ञानी रू. 2000-, श्री राजेन्द्र जी व्यास रू. 2000- श्री सोहन भटट रू. 2000-,श्री राजमोहन जी अवस्थी रू. 2000- श्री संजय शर्मा रू. 1000-,श्री रामचन्द्र जी जोशी रू. 1000-,श्री कृष्णमोहन अवस्थी रू 1000-श्री मांगीलाल मेहता रू. 1000- श्री अमित मेहता रू. 1000- श्री प्रकाश जी दुबे रू. 1000- श्री श्याम शर्मा रू 1000- श्री श्याम उपाध्याय रू. 1000-श्री प्रमोद जोशी रू. 1000-श्री अनिल मेेहता रू,1000- श्री अजय रविन्द्र शर्मा रू. 1000-श्री सत्यनारायण जी त्रिवेदी रू. 1000- श्री जगदीश शर्मा देवास रू. 1000-समिति को प्रदान की गई थी।
सम्माननीय आतिथि श्री रवि जी ठक्कर, श्री सत्यनारायण जी त्रिवेदी,एवं श्री शिवनारायण जी जागीरदार विधायक उज्जैन दक्षिण ने सदन को संबोधित करते हुए वरिष्ठजन समिति के कार्यकलापों की भूरि भूरि प्रशंसा कर सदैव सहयोग देने की बात कही।
सहस्त्र औदीच्य समाज वरिष्ठजन समिति के जनस्वास्थ्य ,जनहित और प्रतिभाओं, वरिष्ठजनों के सम्मान जैसे श्रेष्ठ कार्यो से प्रसन्न होकर श्रीमती उर्मिला मुरलीधर शुक्ल (ठक्कर) उज्जैन व्दारा रू. 100000-( रू एक लाख )की सहयोग राशि का चेक प्रदान किया । समिति के लिये ये क्षण सर्वाघिक भावुकता एवं जिम्मेदारी के थे । श्रीमती शुक्ला ने इसके पूर्व भी समिति को रू. 51000- की राशि भेंट की थी । समिति श्रीमती उर्मिला शुक्ल का हार्दिक अभिनन्दन कर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए वचन देती है कि उनके व्दारा प्रदत्त राशि समाज हित के कार्यो में ही लगार्इ जावेगी । श्री प्रमोद जोशी एवं श्री नवीन जी ठक्कर का इसमें विशेष योगदान रहा । समिति इन दोनों सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित करती है।
सहस्त्र औदीच्य समाज वरिष्ठजन समिति व्दारा आयोजित इस भव्य सम्मान समारोह की विशेषताओं से प्रभावित होकर श्री रवि ठक्कर,संभागीय महा प्रबन्धक अपेक्स बैंक उज्जैन ने रू. 5000- श्री मदन मोहन पण्डया रू. 1000- श्री योगेन्द्रदत्त जी मेहता रू. 1000-,श्री नवीन भार्इ आचार्य रू. 1000- श्रीमती अनुराधा सुखदेव प्रसाद जी ठाकुर रू. 1000- श्री सत्यनारायण जी पटेल बनबना रू. 1000-एवं श्री मुकेश जोशी उज्जैन ने रू. 500- की सहयोग राशि प्रदान की । समिति सभी सदस्यों का हार्दिक अभिनन्दन कर धन्यवाद ज्ञापित करती है।
भोजनालय के एकमेव सेक्रेटरी श्री शरद त्रिवेदी ने भोजन की व्यवसिथत व्यवस्था की जिसके कारण सभी वृध्दजनो,महिलाओं बच्चों आदि को बिना किसी बाधा के समय पर सुस्वादु भोजन प्राप्त हो सका । धर्मशाला की निशुल्क व्यवस्था अध्यक्ष श्री उपेन्द्र नारायण जी आचार्य व्दारा उपलब्ध करार्इ गर्इ । समिति उनका धन्यवाद ज्ञापित करती है। इस आयोजन की सफलता के पीछे समिति के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा विशेष कर डा.मधुसूदन व्यास, रामेश्वर पण्डया ,श्री प्रमोद जोशी ,श्री मांगीलाल मेहता,श्री जगदीश व्यास,प्रेमशंकर जी पण्डया,श्याम आचार्य,सुभाष गौर,श्याम मेहता,उमेश जोशी,पियुष पण्डया,गोपाल पण्डया ,गोपाल दवे आदि का विशेष सहयोग रहा । भंसाली टेन्ट हाउस व्दारा टेन्ट हाउस संबंधी सभी सुविधाऐं एवं श्री सतीश राठोर व्दारा मार्इक तथा निशुल्क उपलब्ध करार्इ गर्इ । समिति उनका भी धन्यवाद ज्ञापित करती है।




उद्धव जोशी,उज्जैन