सहस्र
औदीच्य समाज वरिष्ठ जन समिति उज्जैन म॰प्र॰
नि:शुल्क
नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन-लेंस प्रत्यारोपण शिविर दिनांक सोमवार18
मार्च 2013 ।
सहस्त्र
औदीच्य समाज वरिष्ठ जन समिति उज्जैन एवं नेत्र चिकित्सा विभाग जिला चिकित्सालय
[माधव नगर उज्जैन के सयुक्त तत्वाधान में निशुल्क नेत्र परीक्षण तथा मोतियाबिंद
ऑपरेशन, लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जा रहा हे।
शिविर
में वरिष्ठ
नेत्र विशेषज्ञ
डॉ प्रदीप व्यास,
डॉ नीना भावसार,
डॉ ए.एस.तोमर,
डॉ आभा जेथालिया आदि की सेवा रहेंगी।
जांच
स्थल – श्री कोटिलिंगेश्वर औदीच्य धर्मशाला अब्दाल पूरा उज्जैन,
----------------------------------------
दिनांक - 18 मार्च 2013 सोमवार
पंजीकरण समय- प्रात: 9 से 11 तक {इसके पश्चात पंजीयन नहीं होगा।}
नेत्र जांच का समय – प्रात: 11 से अपरान्ह 1 बजे तक।
ऑपरेशन
एवं लेंस प्रत्यारोपण स्थल – नेत्र चिकित्सा विभाग जिला
चिकित्सालय माधव नगर उज्जैन।
दिनांक 18 मार्च 2013 से पूर्व पंजीयन निम्न अनुसार
किए जा रहे हें।
ग्रामीण
महासभा अध्यक्ष श्री सत्य नारायण जी त्रिवेदी [9752844016] एवं अन्य समस्त तहसील अध्यक्षों के पास तथा
उज्जैन शहर में श्री उपेंद्र नारायण जी आचार्य श्री कोटिलिंगेश्वर औदीच्य धर्मशाला
अब्दाल पुरा।
अध्यक्ष
रामचन्द्र जोशी [0734-2515231 एवं
कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश चंद्र उपाध्याय [ 9424511107] सहस्त्र
औदीच्य समाज वरिष्ठ जन समिति उज्जैन ।
-------------------------
निर्धारित
दिनांक 18 मार्च 2013 से पूर्व पंजीयन निम्न स्थानो/व्यक्तियों द्वारा भी किए जा रहे
हें।
- डॉ मधु सूदन व्यास वात्सल्य ओषधालाय
4/1 प्रगति नगर उज्जैन 9425379102
- उद्धव जोशी एफ 5/20 एल आई जी 5/20
ऋषिनगर उज्जैन । 9426860899
- राजेंद्र शर्मा स्वस्तिक ट्रेडिंग कंपनी
47 अमर सिंग मार्ग उज्जैन 9826043303
- प्रमोद जोशी गोविंद माधव साख सहकारी
समिति आब्दाल पूरा उज्जैन 9425094517
- महेश ज्ञानी 65, संत नगर उज्जैन 9229229339
- सत्यनारायन त्रिवेदी [पटेल] ग्राम
उमरिया खालसा 9752844016
- निरंजन शर्मा तहसील तराना 9893211884
- राधेश्याम मेहता डाबड़ी तहसील घटिया
9165069024
- सुभाष व्यास नागदा 9827840515
- दिनेश शर्मा खाचरोद 9826090068
- गजेंद्र रावल बरोदा 9479850711
----------------------------------------------------------------------------------------------------------
इसका कोई भी प्रकाशन समाज हित में किया जा रहा हे|सभी समाज जनों से सुझाव/सहायता की अपेक्षा हे|