"औदीच्य बंधू" वेव
प्रिय साथियों,
प्रिय साथियों,
जय गोविन्द माधव।
वर्तमान परिस्थिति को देखेते
हुए यह कहना की आगामी समय वेव युग होगा तो इसमें आश्चर्य नहीं होना चाहिए। आने
वाले नेट युग को ध्यान में रखकर आज ही व्यवस्था बना लेना बुद्धिमानी की बात होगी ।
इसी बात को द्रष्टिगत हुए समाज हित में-- 1- http://www.audichyabandhu.blogspot.com> एवं 2- <http://abaudichyasmahasabharg.blogspot.in/ यह दो साइट्स बनाई गई हें। इसका मूल उद्देश्य यही
हे की आने वाले समय के विचार से औदीच्य ब्राह्मणो से समस्त विवरण इतिहास का हिस्सा
बन जाए, ओर आने वाली पीढ़ी के लिए न केवल गोरव का विषय बना
रहे। वरन अब से आगे भविष्य तक इसका लाभ सतत उठाया जाता रहे। यदि अन्य वेव साइट
तैयार होती हे तो उसमें इसका समस्त या आवश्यक पोस्ट भी पेस्ट की जा सकें, इसी विचार को ध्यान रख अभी तक इसमें निम्नानुसार
व्यवस्था दी हें।
- समाज
विषयक लेख ओर रचनाएँ ।
- निशुल्क
वैवाहिक विज्ञापन।
- समाचार
ओर गतिविधियां।
- देश की
औदीच्य धर्मशालाओं ओर संस्थानो जानकारी। [अध्यतन करना हे]
- समाज के
गोरव शाली ओर प्रतिभाओं के जानकारी।
- तीर्थादी
यात्रा स्थान आदि विषयक जानकारी ।
- समाज की
अन्य समस्त जानकारियाँ जेसे अभी तक प्रकाशित पत्र पत्रिकाओं का विवरण [अभी तक
38 से अधिक दर्ज]
- औदीच्य
बंधु का डिजिटल प्रकाशन [ बंधु सदस्यता आदि समस्त विवरण सहित] ।
- अखिल
भारतीय औदीच्य महासभा संगठन विवरण प्रत्येक प्रदेश की संगठन जानकारी सहित ।
- महासभा
का संविधान डिजिटल पत्रिका के रूप में ।
- महासभा
से संबन्धित सभी कार्यक्रमों के फोटो ग्राफ़्स [जो हमको अभी तक प्राप्त हो
सके] डाउन लोडिग सुविधा सहित ।
- विश्व
की समस्त भाषाओं में स्वत: अनुवादित होकर पढ सकने की सुविधा।
- ऑन लाइन
टिप्पणी या मेसेज हम तक पहुचाने के लिए कोंटेक्ट फार्म।
- कुछ
सॉफ्ट वेयर्स ।
- संपर्क
सूत्र। आदि आदि अन्य कई ओर भी जानकारी इन पर उपलब्ध हे।
मुझे यह आपको बताते हुए गर्व हे की यह वेव साईट भारत सहित सारे विश्व में
विशेष कर संयुक्त राज्य अमेरिका, थाइलैंड, रूस, जर्मनी ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण
कोरिया, सिंगापुर, आदि देशो में न केवल रूचि
से पड़ी और देखी जा रही हे,
वरन समाज द्वरा सतत लाभ भी उठाया जा रहा
हे।
अभी जो कमी दिख रही हे वह यह हे
की इसमें समस्त अन्य प्रदेशों से संगठनात्मक विवरण /नए समाचार/ गतिविधियो /फोटो
ग्राफ़्स/ आदि की जानकारी मुझे न मिल पाने से पोस्ट करने में असमर्थ पा रहे हें। इसी
उद्देश्य के लिए हमारा सभी पाठको से निवेदन हे की वे अपने अपने क्षेत्र
की गतिविधयो/संचारो/लेख/रचनाओ/आदि आदि को ई मेल /डांक /या ब्लॉग साईट की टिप्पणी में लिखकर भेज सके तो
में इसके माध्यम से आगे बड़ा सकें।
हमारे समाज
में पुरातन काल से अब तक कई प्रतिभाओं ने जन्म लिया हे हमारी आने वाली
पीढ़ी इन सबसे अनभिज्ञ न
रहे, अतः यह एक जरूरी आवश्यकता हे। कुछ के विवरण
शामिल कर लिए गए हें फिर भी अभी बहुत बाकी हें उनके बारे में लेख फोटो आदि
की भी आवश्यकता हे।
देश के सभी स्थानो पर हमारे समाज जन आते जाते रहते हें, कई स्थानो पर समाज की धर्मशालाएँ ओर अस्थाई निवास की व्यवस्था भी हे, पर ज्ञात न होने से लाभ नहीं ले पाते हें, निवेदन हे की इस बारे में आपको जानकारी प्रदान करे। यदि कोंटेक्ट टेलीफोन
नंबर भी हमको मिलें तो हम संपर्क कर प्रतिपूर्ति कर सकेंगे। इसमें समाज की समस्त
भारत में उपस्थित धर्मशालाए भी शामिल करने की योजना हे अभी जहा की जानकारी हमको
मिल गई हे वे डाल दी गई हें। आप सब से ओर प्राप्त होने पर अपडेट की जा सकेंगी।
नवीन समाचार फोटो के लिए भी आप से अनुरोध हे की हमें भेजें ताकि इसके
माध्यम से समस्त देश विदेश में रह रहे समाज बंधुओ तक पहुचाई जा सकें।
साइट पर वह सब कुछ जानकारी एक स्थान पर मिल सके जो
समाज का प्रत्येक सदस्य चाहता हे, इसके लिए भी हमको
सुझाव चाहिए केवल प्रशंसा नहीं।
इस हेतू साईटों पर उपलब्ध [संपर्क सूत्र-contect us] / कोरियर आदि के माध्यम से संपर्क किया
जा सकता हें।
इसके अतिरिक्त आप फेस बुक पेज - https://www.facebook.com/audichyabandhu/ एवं फेस बुक ग्रुप –
https://www.facebook.com/groups/abams/ भी संपर्क की कड़ी हो सकती हें।
जय गोविन्द माधव।
डॉ मधु सूदन व्यास उपाध्यक्ष अखिल भारतीय औदीच्य महासभा म. प्र. इकाई
एम॰आई॰जी॰ 4/1 प्रगति नगर उज्जैन म॰प्र॰ इंडिया / ई मेल<audichyamp@gmail.com> 0734-2519707/
9425379102
उद्धव जोशी सह
संपादक औदीच्य बंधु
एफ-5/20- एल॰आई॰जी॰ ऋषि नगर उज्जैन म॰प्र॰ इंडिया 0734 -2515677