अखिल भारतीय औदीच्य महासभा के अध्यक्ष श्री रघुनंदन जी शर्मा ने लांच की औदीच्य ब्राह्मणो की वेवसाइट औदीच्य बंधु॰ http://audichyabandhu.org/
उज्जैन// कम्प्यूटर के इस दौर में बढ़ती सामाजिक दूरियों को संगठित एवं एकत्रित करने हेतु कम्प्यूटर के माध्यम से समाज की वेबसाईट का होना अति आवश्यक हो गया है। जिससे समाज को एकत्रित करने में कठिनाई ना हो, तथा त्वरित गति से समाज की हर गतिविधियों को समाज के हर व्यक्ति तक पहुचाया जा सके।
ऐसा ही उदाहरण उज्जैन नगर के औदीच्य ब्राम्हण समाज के युवाओं के अथक प्रयास एवं मेहनत का नतीजा है, कि आज समाज की वेबसाईट ‘औदीच्य बंधु’ का लोकार्पण करते हुए बडा हर्ष हो रहा है। यह वेबसाईट समाज को गतिशील तथा संगठित कर आगे बढ़ाने में अपनी महती भूमिका का निर्वहन करेगी । इससे समाज का हर व्यक्ति अपनी बात इस वेबसाईट के माध्यम से बता सकता है।
इस वेबसाईट को बनाने का उद्धेश्य यह है कि समाज में होने वाले परिचय सम्मेलन, सामूहिक विवाह, उपनयन संस्कार, महिला एवं युवा संगठन के कार्यक्रम, औदीच्य दिवस पर मनाये जाने वाले कार्यक्रमों को समाज के हर व्यक्ति तक पहुचाया जाए। आप इस वेबसाईट के माध्यम से अपने विवाह योग्य युवक युवती की जानकारी तत्काल भेज सकते है। इससे समाज के व्यक्ति को दूर दूर से आने जाने में होने वाले व्यय तथा समय की बचत होगी । आप इस वेबसाईट को अवलोकन अवश्य करें ।
ये उद्गार ‘औदीच्य बंधु’ वेबसाईट का लोकार्पण करते हुए सम्माननीय औदीच्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रघुनन्दन जी शर्मा ने उज्जैन प्रवास के दौरान कही ।
इस वेबसाईट का निर्माण समाज के उर्जावान युवा श्री चेतन जोशी ‘क्विक सिस्टम’ के द्वारा किया गया है।
‘औदीच्य बंधु’ वेबसाईट के लाकार्पण अवसर पर समाज के श्री भगवान शर्मा, श्री प्रमोद जोशी, श्री रवि ठक्कर, श्री श्याम आचार्य, श्री उद्व जोशी, श्री सुभाष पण्डया, श्री सोहन पण्डया, श्री श्याम मेहता, श्री पीयुष पण्डया, श्री शरद त्रिवेदी, श्री पंकज जोशी, श्री विष्णु ठक्कर, श्री अजेन्द्र त्रिवेदी, श्री हेमन्त उपाध्याय, कु. वारूणी आचार्य एवं श्री शैलेश दुबे आदि उपस्थित थे ।
आने वाले दिनों में जब हर बात ओन लाइन होना जरुरी होगा, और यही एक सम्पर्क सुचना का साधन रहेगा, इस परिस्थिति के लिये तैयार हो रही वेव साईट <audichyabandhu.org> लाँच करने वाली युवा टीम उज्जैन को बधाई।
अभी तक इस नाम से यह ब्लॉग लिखा जाता रहा है, इसे ही इसके अंतर्गत धीरे धीरे नियमित और अधिकृत साइट का रूप में लाया जा रहा है।
डॉ मधुसूदन व्यास
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
समाज हित में प्रकाशित।आपको कोई जानकारी पसंद आती है, ऑर आप उसे अपने मित्रो को शेयर करना/ बताना चाहते है, तो आप फेस-बुक/ ट्विटर/ई मेल आदि, जिनके आइकान नीचे बने हें को क्लिक कर शेयर कर दें।