HEALTH FOR ALL dr.vyas: Panchakarma – A miracle of Ayurvedic therapy for r...

Panchakarma – A miracle of Ayurvedic therapy for rejuvenation.
पंचकर्म – कायाकल्प की एक चमत्कारिक आयुर्वेद चिकित्सा पद्ध्ति .
{देनिक भास्कर (हेल्थ भास्कर) में दिनांक 08 मई 16 को प्रकाशित}--

परम्परागत चिकित्सा पद्धत्तियों में भारतीय चिकित्सा पद्ध्ति आयुर्वेद ने आज विश्व का ध्यान आकर्षित किया है| आयुर्वेद के बारे में लगभग हर भारतीय जानता है, पर अधिकतर लोग इतना ही जानते हें की जड़ी बूटी से आदि से किया जाने वाला इलाज आयुर्वेद हें| परन्तु यह जानकारी अति अल्प है| पिछले 1000 वर्षो से विदेशी शासको के साथ आई चिकित्सा पद्धतियों में यह पद्ध्ति कहीं खो गई थी, परन्तु अब पिछले 20 -30 वर्ष से पुन: अस्तित्व प्रदर्शित कर रही है| -----------
वास्तव में केवल जड़ी बूटी या आयुर्वेदिक औषधि को मुख से खिलाकर रोगी को लाभ देना मात्र आयुर्वेदिक चिकित्सा नहीं है, यह तो केवल चिकित्सा का अधिकतम 10 % ही है| शेष 90% चिकित्सा जो चरक, सुश्रुत आदि आचार्यों सेकड़ो वर्षो तक करते रहे हैं, वह शरीर का शोधन कर की जाने वाली चिकित्सा है, इसे वर्तमान में पंचकर्म चिकित्सा नाम से जाना जा रहा है----------------------
वर्तमान में पंचकर्म की इस पद्ध्ति के निष्णात चिकित्सक कुछ कम जरुर हैं, पर भविष्य में एसे चिकित्सको की संख्या बड़ने की उम्मीद नजर आ रही है| शासकीय स्तर के अतिरिक्त देश के कई भागो में एसे चिकित्सा केंद्र देखे जाने लगे हें जहाँ पंचकर्म अच्छे चिकित्सको द्वारा किया जा रहा है|

उज्जैन में प्रारम्भ हुआ आयुष पंचकर्म चिकित्सा एवं शोध केंद्र, 125 कंठाल चौराहा कोतवाली रोड उज्जैन
मप्र, एसा ही एक उदाहारण है| भारत और विदेश में वैज्ञानिकों और चिकित्सकों में -----

पूरा लेख पड़ें और पञ्च कर्म के बारे में सब कुछ जाने ---- क्लिक लिंक-
HEALTH FOR ALL dr.vyas: Panchakarma – A miracle of Ayurvedic therapy for r...: P anchakarma – A miracle of Ayurvedic therapy for rejuvenation. पंचकर्म – कायाकल्प की एक चमत्कारिक आयुर्वेद चिकित्सा पद्ध्ति . { देनि...