"औदिच्य समाज "/ "ब्रम्ह दिशा"


 "औदिच्य समाज "
औदिच्य ब्रह्मिन समाज की अखिल भारतीय औदिच्य महासभा के मुख पत्र के रूप में "औदिच्य बंधू " जो की हिंदी में इंदौर से प्रकाशित होती हे, के अतिरिक्त और भी कई पत्रिका देश के बिभिन्न भागो से प्रकाशित हो रही हें . उनमे से एक और यह "औदिच्य समाज " भी हे जो की देवास म. प्र. से ही समाज को अपनी सेवाए दे रही हे | ८"गुना १६" आकर का१२ पेज का यह पत्र अपने आप में अनूठा हे विज्ञापन रहित समाचार पत्र प्रकाशित करना , आर्थिक रूप से घाटे का सोदा होते ही भी, निरंतर ग्यारह से अधिक वर्ष से प्रकाशित करना ,और इसमें औदिच्य ब्रह्मिन समाज के लिए ही सभी प्रकार के समाचारों से अवगत करते हुए ,दुःख सुख की जानकारिया समाज को देना, निश्चित ही प्रशसनीय और समाज की बड़ी सेवा हे | इस सेवा के लिए समाज आपका अभिनन्दन करता हे | इसके अन्य सहयोगियो का साधुबाद | 
 इस पत्रिका के संपादक श्री जगदीश शर्मा  |
मोब.९४२४५४८४६८/९७१३९६१११३ 253MIG.विजय नगर देवास म.प्र.
======================================================
"ब्रम्ह दिशा"
पिछले 5 साल से निरंतर प्रकाशित यह समाचार पत्र " पहली नजर में सर्व ब्रह्मिन समाज का पत्र दीखता हे | पर यह औदिच्य ब्रामिन्स की गतिविधियों से सरोवार हे | "ब्रम्ह दिशा" संपादक राजेश मेहता मोब ९८९३६०५७५४ ग्राम पलवा पोस्ट घोसला तहसील महिदपुर जिला उज्जैन म. प्र. के परिश्रम और समाज सेवा के जूनून का मिला जुला कृतित्व हे | मित्रो के सहयोग और बिना विज्ञापन के प्रकाशित इस पत्र में ब्रामिन्स के लिये एक तड़प दिखाई देती हे | आज वर्तमान काल की परिस्थितियों के हाथो मजबूर से दिख रहे ब्रह्मिंस को एक जुट करने का प्रयास करने वाली यह पत्रिका के प्रकाशक साधुबाद के पात्र हे | उनके इस प्रयास के की प्रशंसा की जाना जरुरी हे | पर साथ ही उनका हाथ सदस्य बनकर मजबूत किया जाना चाहिए |
======================================================
हमारे देश के कई स्थानों से औदिच्य ब्राम्हणों  की विभिन्न भाषाओं में पत्र और पत्रिकाए प्रकशित हो रही हे | में इस ग्रुप के सभी मित्रो से अनुरोध करूँगा की ,वे भी उनकी जानकारी पोस्ट करे यदि फोटो हो तो अधिक अच्छा रहेगा | यदि आप नहीं डाल सके तो पत्र की एक नवीन प्रति मुझको भेजने की व्यवस्था करने का कष्ट कर | मेरा प्रयत्न हे की देश की सभी पत्रिकाओ का व्योरा एक जगह सभी को मिले जिससे सारे देश के बंधुओ को एक जुट बनाने और उनके समाज सम्बन्धी सेवा और प्रयत्नों की जानकारी सभी को प्राप्त हो सके |
डॉ मधु सुदन व्यास 
उद्धव जोशी