महिला एवं विभूति सम्मान समारोह संपन्न।

महिला सम्मलेन एवं विभूति सम्मान क्लीक
स्व.पटेल श्री हीरा लाल जी त्रिवेदी की जन्म शताब्दी स्मृति में महिला एवं विभूति सम्मान समारोह संपन्न हुआ।
दिनांक 6 मई 2012 को प्रात 11 बजे के बाद से प्रारम्भ हो सके इस महिला सम्मलेन एवं लगभग 100 से अधिक शहर और ग्रामीण अंचलो मे जमींन से जुड़े समाज के लिए समर्पित महिला पुरुषो का शाल श्री फल फुल माला एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मलेन जिसमें समस्त सहस्त्र औदिच्य ब्राम्हण आमंत्रित किये गए थे । उज्जैन ग्रामीण अखिल भारतीय औदिच्य मह्सभा अध्यक्ष श्री सत्य नारायण जी त्रिवेदी के सोजन्य एवं संपूर्ण आर्थिक सहायता से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में उज्जैन जिले के समस्त ग्रामीण
अंचलों से बड़े ही उत्साह के साथ पुरुष महिलाओ सहित एकत्र हुए । ग्रामीण अंचल की महिलाओ का बड़े ही उत्साह से इस सम्मेलन में भाग लेना और बोलना अति महत्वपूर्ण बात रही । इस कार्यक्रम के सम्पन्न करने में महासभा के ग्रामीण जिला इकाई के अध्यक्ष श्री सत्यनारायण त्रिवेदी का अपनी पत्नी और परिवार सहित संकल्प बद्ध होकर अपनी पूर्ण धन/ जन और समस्त क्षमताओं का प्रयोग कर इस कार्यक्रम का नया इतिहास बनाया। इतनी बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाओ को एक जगह एकत्र कर उनसे नाडा-कपडा प्रथा / अपनी जूठी पत्तल स्वयं उठाना /विधवा ,परित्यक्ता,एवं तलाक जेसे प्रकरणों पर न केवल अपना विचार प्रस्तुत किये वरन एक मत से इन गलत प्रथाओं को दूर करने का संकल्प भी लिया। इस अभूत पूर्व सम्मलेन के लिए सदेव उन्हें याद रखा जावेगा। पूरी कार्यक्रम रिपोर्ट शिग्र ही

=================================================================
इस साईट पर उपलब्ध लेखों में विचार के लिए लेखक/प्रस्तुतकर्ता स्वयं जिम्मेदार हे| इसका कोई भी प्रकाशन समाज हित में किया जा रहा हे|सभी समाज जनों से सुझाव/सहायता की अपेक्षा हे|