अ.भा.औदीच्‍य महासभा के अधिवेशन 1904 से अबतक ।

अखिल भारतीय औदीच्य महासभा रजि. : अ.भा.औदीच्‍य महासभा के अधिवेशन ।अखिल भारतीय औदीच्य महासभा जो आज हमारे सामने एक विशाल वृक्ष की तरह पुष्पित पल्लवित हे 

इसका शुभारंभ आषाढ क्रष्‍ण 10 संवत 1960 सन 1903 में मथुरा में हुआ था।
 इसके 20 वर्ष पूर्व गुजरात में रा.रा. मेहता प्राण गोविन्‍द राजाराम जी  ठाकर जैसे महानुभावों के प्रयास से अखिल भारतीय औदीच्‍य ब्रहम समाज की स्‍थापना हुई थी ।
जन्म से अब तक अधिवेशनों / एवं कार्यकारिणी आदि बेठकों में समाज हित के लिए मंथन होता रहा हे। 
  1.   प्रथम अधिवेशन 1904 -  संवत 1960  के फाल्‍गुन शुक्‍ल 3,4,5, ता; 19,20,21 अप्रेल सन 1904 में अ;भा; औदीच्‍य महासभा का प्रथम अधिवेशन औदीच्‍य ब्रहम समाज के छठे अधिवेशन के साथ मथुरा में सम्‍पन्‍न हुआ।  जिसमें विभिन्‍न स्‍थानों से------- आगे देखें ---- किलक लिंक -अ.भा.औदीच्‍य महासभा के अधिवेशन 1904 से अबतक ।