हिन्दी में लिखे सॉफ्ट वेयर


जिन्हें कंप्यूटर पर सीधे देवनागरी में लिखने की विधि नहीं पता और वे सीधे देवनागरी आदि किसी अन्य भारतीय भाषा में भी लिखना चाहते हैं, वे माइक्रोसॉफ्ट का इंडिक लैंगवेज़ इनपुट टूल यहाँ से अपने कंप्यूटर में संस्थापित कर लें।
डाउन लोड करने क्लिक करें 
माइक्रोसॉफ्ट इंडिक भाषा इनपुट उपकरण से आप Microsoft Windows में किसी भी एप्लीकेशन या वेब पर किसी भी पेज[फेस बुक सहित] पर भारतीय भाषा मे लेखन हेतु आसानी से मदद करता है । प्राथमिक इनपुट तंत्र लिप्यंतरण [ transliterate ] संपादन के साथ है। इसके अतिरिक्त, यह शब्द ठीक से हे कि नहीं, की सहायता के लिए एक दृश्य कुंजीपटल प्रदान करता है।

Microsoft Indic Language Input Tool: Hindi
Microsoft Indic Language Input Tool helps you enter Indian language text easily into any application in Microsoft Windows or on any page on the Web. The primary input mechanism is transliteration.

======================================
Install Desktop Version क्लिक कर डाऊनलोड करना होगा। यहीं पर दाहिनी ओर एक वीडियो ( Desktop Version Demo (captioned) भी दिया है जिसे देखकर क्रमवार उसी प्रकार करते जाएँ।
जिन्हें डेमो के वीडियो से उतना सुविधाजनक न प्रतीत हो वे यहाँ से सहायता लें और दिए गए निर्देशों का क्रमवार व अपने सिस्टम की आवश्यकतानुसार पालन करते जाएँ -
आशा है, इसके पश्चात् आप सीधे देवनागरी में धाराप्रवाह लिखने लगेंगे।
जिन्हें देवनागरी लिखने पर सिस्टम में डिब्बे अथवा जंक-सा दिखाई देता हो वे यहाँ से सहायता ले सकते हैं -
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रकाशन समाज हित में किया जा रहा हे|सभी समाज जनों से सुझाव/सहायता की अपेक्षा हे|