सहस्त्र औदीच्य समाज वरिष्ठ जन समिति द्वरा निशुल्‍क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिन्‍द आपरेशन,लेंस प्रत्‍यारोपराण शिविर सम्पन्न।


अधिक फोटो देखें   

   नेत्र ज्‍योति के माध्‍यम से मानव दुनिया की सम्‍पूर्ण गतिविधियों को अपने अन्‍तरतम में समाहित कर ज्ञान बोध का आनन्‍द प्राप्‍त करता है । यदि नैत्रों में मोतियाबिन्‍द या अन्‍य ऐसी कोई बीमारी हो जावे जिससे स्रष्टि के सौंदर्य को देखने में असुविधा हो तब मानव की स्थिति कष्‍टप्रद हो जाती है । ऐसे असाध्‍य कष्‍ट के निवारण हेतु ही सहस्‍त्र औदीच्‍य समाज वरिष्‍ठजन समित उज्‍जैन एवं नैत्र चिकित्‍सा विभाग जिला चिकित्‍सालय माधवनगर उज्‍जैन के संयुक्‍त तत्‍वावधान में नैत्र शिविर का आयोजन श्री कोटिलिंगेश्‍वर  औदीच्‍य धर्मशाला अब्‍दालपुरा उज्‍जैन में दिनांक 18 मार्च 2013 सोमवार को आयोजित किया गया। नेत्र शिविर की जानकारी समाज एवं समाज के इतर अधिकतम लोगों तक पहुंचे इस हेतु  जानकारी पत्रक एवं वरिष्‍ठजन समिति के सदस्‍यों को व्‍यक्तिगत रूप से सूचना पत्र समिति के सक्रिय सदस्‍यों व्‍दारा घर घर भेजी गई , इसका ही परिणाम मिला की इस शिविर सदस्‍यों की उत्‍साहजनक उपस्थिति रही।  लगभग 120 सदस्‍यों ने पंजीकरण कराया। पंजीयन की व्‍यवस्‍था श्री जगदीश व्‍यास, श्री महेश व्‍यास एवं श्री ओम जोशी ने सुचारू रूप से संभाली। इष्‍टदेव श्री गोविन्‍द माधव की आराधना के बाद डॉ॰ ऋषभ जैन के नेतृत्‍व में डाक्‍टरों की टीम  के व्‍दारा  उपस्थित सभी सदस्‍यों के नेत्रों का गहन परीक्षण किया जाकर, उन्‍हे निशुल्‍क रूप से ओषधि  श्री पियुष ठक्‍कर सुपुत्र श्री नवीन ठक्‍कर उज्‍जैन  जो वारेन इन्‍डो कम्‍पनी में कार्यरत है, के व्‍दारा आंखों की दवाई का निशुल्‍क वितरण किया गया। उपलब्‍ध कराई गई तथा जिन्‍हे मोतियाबिन्‍द आदि की शिकायत थी उन्‍हें शासकीय अस्‍पताल में निशुल्‍क आपरेशन की व्‍यवस्‍था की गई हे। चयनित मोतियाबिंद के रोगियों का ऑपरेशन अन्य जांच के पश्चात किया जा रहा हे।  
अधिक फोटो देखें   
               नैत्र शिविर को प्रारम्‍भ से लेकर सफलता के अन्तिम पायदान तक पहुचाने में सर्व श्री सुरेशचन्‍द्र उपाध्‍याय,  प्रकाश जी दुबे, उपेन्‍दनारायण जी आचार्य, डॉ मधुसूदन जी व्‍यास, महेश जी ज्ञानी, सत्‍यनारायण जी त्रिवेदी, उद्धव जोशी, प्रमोद जोशी, शरद त्रिवेदी, राजेन्‍द्र शर्मा, दिनेशचन्‍द्र आचार्य, मांगीलाल मेहता , रामेश्‍वर पण्‍डया, गोपाल दवे, वासुदेव रावल, तहसील के समस्‍त अध्‍यक्षों, ने अथक प्रयास किया ।
               इस शिविर में वरिष्‍ठजन समिति के श्री वीरेन्‍द्रनारायण जी आचार्य, शिवरतन जी व्‍यास, श्रीलाल जी पाठक, नवीन ठक्‍कर, बी;एल;शर्मा; सतीश मेहता, मधुसूदन जी पण्‍डया, सुमित्रानंदन गामोठ, श्‍याम मेहता आदि के साथ समाज के अनेक सदस्‍य उपस्थित रहे। अब्‍दालपुरा स्थित  औदीच्‍य समाज की धर्मशाला में  सारी व्‍यवस्‍थाये समिति का निशुल्‍क उपलब्‍ध कराई जा‍ती। वरिष्‍ठजन समिति इस हेतु वहां के अध्‍यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्‍य को धन्‍यवाद ज्ञापित करती है।
अधिक फोटो देखें   
              सहस्‍त्र औदीच्‍य समाज वरिष्‍ठजन समिति उज्‍जैन व्‍दारा समाज हित के ऐसे किये आयोजन आयोजित किये गये जिसका भरपूर लाभ समाज को प्राप्‍त हुआ। समिति की भविष्‍य में भी कई ऐसी योजनाऐं है जिससे समाज का हर सदस्‍य लाभान्वित होगा।

इसका कोई भी प्रकाशन समाज हित में किया जा रहा हे|सभी समाज जनों से सुझाव/सहायता की अपेक्षा हे|