पुनीत बदेका एवं अंजलि उपाध्याय ने नासा [USA] में किया समाज को गोरवान्वित ।

उज्‍जैन 12 जून 2013
     नासा (यूएसए) व्‍दारा हंटविले अलबामा यूएसए में आयोजित 20 वी अन्‍तर्राष्‍टीय मून बग्‍गी रेस में भाग लेकर देश प्रदेश एवं औदीच्‍य समाज का नाम नगर की दो औदीच्‍य युवा प्रतिभाओं, श्री पुनीत बदेका, कु; अंजली उपाध्‍याय ने  गौरवान्वित किया।
टीम लीडर पुनीत बदेका,  बग्‍गी पायलट दीपांग भार्गव, को पायलट कु; अंजली उपाध्‍याय
एवं प्रोफेसर श्री मुकेशराव शिंदे। 
          इस टीम का अन्‍तर्राष्‍टीय स्‍तर पर 30 वा एवं भारतीय स्‍तर पर 2 रा स्‍थान था। इस रेस में हयूमन पावर साईकिल बनाना थी जो चन्‍द्रमा की सतह पर चल सके। इसमें टीम लीडर पुनीत बदेका,  बग्‍गी पायलट दीपांग भार्गव, को पायलट कु; अंजली उपाध्‍याय एवं प्रोफेसर श्री मुकेशराव शिंदे थे ।
        महाकाल इंस्टिट़यूट आफ टेक्‍नालाजी उज्‍जैन के डायरेक्‍टर श्री प्रवीण जी वशिष्‍ठ ने टीम का उत्‍साहवर्धन कर सभी प्रकार का सहयोग किया जिसके परिणाम स्‍वरूप यह टीम नासा यूएसए में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने में सफल रही।
टीम लीडर पुनीत बदेका,  बग्‍गी पायलट दीपांग भार्गव, को पायलट कु; अंजली उपाध्‍याय 
एवं प्रोफेसर श्री मुकेशराव शिंदे।
         पुनीत बदेका मिथलेश बदेका एवं प्रवीणा बदेका के पुत्र एवं श्री स्व। नंदकिशोर जी बदेका के पौत्र, ओर श्री महावीर प्रसाद जी वशिष्ठ के नाती हे।   
        कु अंजली उपाध्याय सामान्‍य कृषक परिवार ग्राम कांकरिया  उज्‍जैन के श्री प्रकाश उपाध्याय एवं उर्मिला उपाध्याय की पुत्री एवं स्‍व;श्रीमती मानकुंवर देवी कृष्‍णवल्‍लभ जी उपाध्‍याय की सुपौत्री हें। 
      समस्त औदीच्य बंधु वेव परिवार एवं अखिल भारतीय औदीच्य महासभा मप्र॰ की ओर से शुभकामनाएँ। 
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
इसका कोई भी प्रकाशन समाज हित में किया जा रहा है॰ सभी समाज जनों से सुझाव/सहायता की अपेक्षाहै।