अखिल भारतीय औदीच्य महासभा की साधारण सभा बैठक दिनांक 11 जनवरी 2014 उज्जैन में आयोजित

अखिल भारतीय औदीच्य महासभा की साधारण सभा बैठक दिनांक 11 जनवरी 2014 उज्जैन में आयोजित

 औदीच्य बंधू समाचार निर्वाचन महासभा अध्यक्ष —- 

अखिल भारतीय औदीच्य महासभा की साधारण सभा दिनांक 11 जनवरी 2014 उज्जैन में आयोजित की गई है|
अखिल भारतीय औदीच्य महासभा के महामंत्री श्री गोविन्द आचार्य ने पत्र क्रमांक- 1366 दिनांक 11/12/20 14 को उप केंद्रीय कार्यालय 6/1 साऊथ तुकोगंज इन्दोर से जारी  की गई सुचना के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रघुनंदन जी शर्मा पूर्व राज्य सभा सदस्य ने महासभा की साधारण सभा दिनांक 11/12/20 15 को प्रात: 11 बजे महामालव औदीच्य धर्मशाला चिंतामन रोड उज्जैन में आमंत्रित की है|
बैठक का कार्यक्रम इस प्रकार है|
1 – महामंत्री का प्रतिवेदन|
2-  कोषाध्यक्ष द्वारा आय-व्यय एवं लेखा परिक्षण प्रतिवेदन|
3-  अध्यक्षीय उद्बोधन |
4- धन्यवाद प्रस्ताव |
5- राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन की रुपरेखा एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष का निर्वाचन|
6- अन्य विषय अध्यक्ष महोदय की अनुमति से |
जारी पत्र के अनुसार ‘अध्यक्ष महोदय ने महासभा के संविधान की धारा  9 एवं 10 के अंतर्गत निर्वाचन संपन्न करने के लिए श्री सुरेशचन्द्र जी उपाध्याय, उज्जैन को निर्वाचन अधिकारी मनोनीत किया है| इस कार्य में उनके सहयोग हेतु श्री रमेश चन्द्र जी पंडया तथा विनोद चन्द्र जी व्यास को निर्वाचन सहयोगी मनोनीत किया है|’
सभी सदस्यों से साधारण सभा की बैठक हेतु प्रेषित, जारी पत्र के साथ समय पर पधारने का अनुरोध किया है|
निर्वाचन अधिकारी श्री सुरेश चन्द्र उपाध्याय ने जानकारी में बताया की , साधारण सभा की बैठक सम्बन्धी सुचना महामंत्री द्वारा समस्त सदस्यों को डांक द्वारा प्रेषित की गई है| यदि किसी सदस्य को डांक व्यवस्था में विलम्ब अथवा किसी त्रुटी वश सुचना प्राप्त नहीं हो पाई हो तब भी सदस्यगण इस विज्ञप्ति को सुचना मान कर, बैठक में सम्मलित होने का कष्ट करें|
डॉ मधु सुदन व्यास / उद्धव जोशी
समाज हित में प्रकाशित।आपको कोई जानकारी पसंद आती है, ऑर आप उसे अपने मित्रो को शेयर करना/ बताना चाहते है, तो आप फेस-बुक/ ट्विटर/ई मेल आदि, जिनके आइकान नीचे बने हें को क्लिक कर शेयर कर दें।