HEALTH FOR ALL dr.vyas: क्या प्रेत और पिशाच होते हें?

HEALTH FOR ALL dr.vyas: क्या प्रेत और पिशाच होते हें?:       क्या प्रेत और पिशाच होते हें? डॉ मधु सूदन व्यास  अक्सर हम अपने घर या किसी स्थान पर अकेला महसूस करते हें, पर क्या वास्तव में अ...

क्या प्रेत और पिशाच होते हें?
डॉ मधु सूदन व्यास
अक्सर हम अपने घर या किसी स्थान पर अकेला महसूस करते हें, पर क्या वास्तव में अकेले होते हें? कोई दिखने वाला मनुष्य/प्राणी आस पास  न भी हो तो भी हम अकेले नहीं होते! इस प्रश्न का उत्तर भी अलग अलग हो सकता हे। जेसे परमात्मा हर जगह हे?/ भुत प्रेत आत्माए भी आस पास हें? -------------------------जो पानी खाने पीने,की सामग्रियों या शरीर के किसी भी भाग से कब प्रवेश पा गए  हम नहीं जानते।---------------- इन करोडो भूत प्रेत पिशाचो के बीच रह कर भी आखिर हम केसे स्वस्थ रहते हें यह विचार भी करना ही होगा। कुछ भाई कह सकते हें की वे पूरी तरह से स्वस्थ ओर कीटाणु/जीवाणु रहित स्थानों पर ही रहते/आते/जाते हें इस लिए वे उनसे दूर हें। यह सोचना भूल हे सच यही हे की हम कही भी कितने ही अच्छे दिखने वाले माहोल या स्थान पर रहें हम इनसे घिरे ही रहते हें।
,के पिशाचो ,राक्षसों से मुक्त हुए हें।
इन्ही देव शक्तियों की सशक्त बनाये रखने सभी धर्मो में प्रतिदिन नहा धोकर स्वच्छ  होकर जीवन यापन करने स्वच्छ भोग( भोजन) लेने मंदिर मस्जिद जेसे स्वच्छ वातावरण में रहने की कल्पना की गई हे।
एक चिकित्सक या चिन्तक  के नाते में यही कहना चाहता हूँ की हम किसी भी समय कहीं पर भी अकेले नहीं हें हमारे साथ होती हें करोडो की संख्या में एक कोशीय जीवो(आत्माओं) जिनमे देव भी हें दानव और पिशाच  भी , हमको चाहिए की देव या रक्षक आत्माओं को सशक्त ----------See All

समस्त चिकित्सकीय सलाह रोग निदान एवं चिकित्सा की जानकारी ज्ञान(शिक्षण) उद्देश्य से हे| प्राधिकृत चिकित्सक से संपर्क के बाद ही प्रयोग में लें|