मुंबई - यात्रा की सामान्य एवं सक्षिप्त जानकारी |

 मुंबई - यात्रा की सामान्य एवं सक्षिप्त जानकारी 
भारत का एक महानगर जादुई सपनो के निर्माण(फिल्म) का एक प्रमुख स्थान, प्रत्येक व्यक्ति एक बार इस महानगर को जरुर देखना चाहता हे।
हर छोटे बड़े शहरों से यहाँ पहुचने के सभी साधन उपलब्ध हें।
हम(में और मेरी पत्नी) अपने भानेज के घर गए थे  अत: मुझे आवास सम्बन्धी जानकारी नहीं(औदीच्य बंधु: यात्रा-सभी पाठको से आव्हानअपेक्षा हे की यहाँ की माध्यम व्यय वाली होटल/धर्मशाला आदि की जानकारी कोई जरुर देगा तो इसमें दर्ज किया जा सकेगा ) ।

मुंबई शहर को घुमने के लिए दो या तीन दिन जरुर चाहिए। पाहिले दिन(शनिवार) को अपने भतीजे जय के परिवार के साथ सिद्धि विनायक के दर्शन किये इस दिन चतुर्थी होने से बहुत  भीड़ थी अत: लगभग 3 घंटे लाइन में चलने के बाद दर्शन हुए । गणपति जी के दिया दर्शन कर प्रशाद में पाए लड्डू खाकर  मन प्रसन्न हो गया (पर यहाँ रु  50/- के भुगतान के बाद जल्दी दर्शन की व्यवस्था भी हे पर  हमने लाइन में लग कर जन दर्शन का भी आनद लेने का फेसला किया था ) फिर महालक्ष्मी मंदिर और हाजी बाबा की समुद्र के बीच दरगाह पर आस्था के समुद्र के दर्शन किये ।
अगले दिन रविवार को गेटवे ऑफ़ इंडिया से रु. 130/- का टिकिट लेकर एक बड़ी मोटर चालित नाव द्वारा लगभग 1 घंटा 25 मिनिट समुद्री यात्रा कर एलिफेंटा की गुफाएं देखने समुद्र के बीच स्थित टापू के गाव धारापुरी (ग्राम पंच्चायत ) पहुचे तट से गुफा तक जाने के लिए पैदल लगभग 1 किलो मीटर पद यात्रा या छोटी ट्रेन (जेसी बच्चो के पार्क में होती हे टिकिट 5/- रु) पंहुचा जा सकता हे ।गुफाओं के पास पहुचकर पुरातन भारतीय गोरव शाली इतिहासिक विशाल मूर्तियों मंदिरों और भारतीय वैभव को जानने का अवसर मिला। इस आतातईयों  द्वारा नष्ट करने की कोशिश से ध्वन्स पुरातात्विक धरोहर को देख मन आनंदित हो गया । सभी गुफाओं की सेर में लगभग 3 घंटे व्यय कर वापिस पाहिले ट्रेन फिर नाव जिसका लोटाबाद किराया दिया जा चूका था फिर लगभग 1घंटे 30 मिनिट समुद्री यात्रा के बाद गेटवे तट पर वापिस आ गये। स्मरण रहे की प्रत्येक सोमवार को एलिफेंटा गुफाये बंद(अवकाश) रहती हें।
अगले दिन सोमवार को मुम्बई दर्शन का विचार कर टिकिट बुक किया। मुबई दर्शन की बस सेवा बहुत अच्छी और उपयोगी लगी जो कई ट्रेवल्स कम्पनी चलती हे , हमने नीता ट्रेवल्स( Mumbai. Neeta Travels charge Rs 150/- per head per day for ‘Mumbai Darshan’.) की बस से निम्न स्थानों का आनद लिया पर  सोमवार को सफाई वाला दिन होने से  तारापोरवाला एकुवेरीयम  Taraporwala Aquarium  नहीं देख सके  निम्न में से लाल स्थानों को अन्दर से देखा अन्य को गाइड ने चलती गाड़ी से रस ले लेकर लुभावने अंदाज में विशेषकर (अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान,लता मंगेशकर, आदि लगभग  8से 10 )बड़े अभिनेताओ निवास  दिखलाये। कई स्थानों पर टिकिट के माध्यम से प्रवेश था गाइड ने समय बचने के लिए सभी यात्रियों से यह राशी लगभग 200/- रु जिसमें गेटवे ऑफ़ इंडिया से एक घंटे की  बड़ी नाव समुद्री यात्रा द्वारा मुबई का समुद्र तट क्षेत्र का दर्शन था शामिल थी। यह बस सेवा प्रात 8 से 9 तक  से मुंबई के कई प्रमुख स्थानों से एक दिन पूर्व सीट बुक कर लेने पर बिठाती हे और यात्रा पूरी होने पर सायं 5 बजे के बाद वहीँ छोड़ देती हे।  समुद्र स्नान का आनद , देव दर्शन, समुद्र यात्रा, मुजियम , विज्ञानं संग्रहालय ,प्लेनाटोरियम  से लेकर , बच्चो के पार्क आदि का भरपूर मजा सभी सहयात्रियों ने लिया | 

Mahalaxmi temple/Breach Candy hospital /American embassy / Hanging garden / Kamla Nehru park  Boot house / Tower of silence / Babulnath temple / Girgaon Chowpatty (Water sports, H2O) / Taraporwala Aquarium (read more) / Marine Drive (Queen’s necklace)  /Governors house / Wankhede stadium / Revolving restaurant / Brabourne stadium / Air India building / Oberoi hotel / Nariman point/ World Trade centre /Assembly hall / State bank of India/ Mantralaya / Rajabhai Tower / Mumbai high court / Jahangir Art gallery / / Prince of wales museum / Gateway of India (read more) / Taj Hotel / Stock exchange / Asiatic Library / Reserve Bank of India (RBI) / CST station / Jaslok hospital / Haji Ali darga / Race course / Nehru Planetrium / Siddhi Vinayak temple/ Shivaji park / Mayors bungalow / Hinduja hospital / Mount mary church / Bandstand / Joggers park/ Film star bungalow / Iskon temple / Juhu beach
कुल मिलकर यह तीन  दिन की मुंबई दर्शन यात्रा ने मुंबई की लगभग पूरी यात्रा करवा दी।
यदि कुछ खरीदना /शोपिंग करनी हो तो उसके हिसाव से समय अलग रखा जा सकता हे । कोई विशेष अन्य स्थान के मन से भी और समय चाहिए । हमको एसा कुछ भी नहीं करना था
अगले दिन हम नासिक (त्र्यम्बकेश्वर शिरिडी,एलोरा  आदि के लिए) विडिओ स्लीपर कोच से चल दिए । यात्रा विवरण अगली पोस्ट में।| 
मुम्बई यात्रा में एक बहुत अच्छा अनुभव यह हुआ की सारे  देश की तुलना में यहाँ  सभी अधिक सभ्य शिष्ट  लगे ,सभी जगह स्वनियंत्रित क्रम के अनुसार  /हर जगह लाइन  बनाकर बिना किसी पुलिस आदि की उपस्थिति के मिले टेक्सी वाले भी नियमानुसार चलते मिले यहं तक की मीटर अनुसार यदि एक दो रूपये बच भी गए तो बाकायदा वापिस किये कोई लूटमार धोखा देखने नहीं मिला ।
डॉ मधु सूदन व्यास 

======================================================================
इस साईट पर उपलब्ध लेखों में विचार के लिए लेखक/प्रस्तुतकर्ता स्वयं जिम्मेदार हे| इसका कोई भी प्रकाशन समाज हित में किया जा रहा हे|सभी समाज जनों से सुझाव/सहायता की अपेक्षा हे|