पूज्य जयनारायण बापजी की प्रतिमा का पुनर्स्थापना समारोह संपन्न |
बापजी के समस्त श्रद्धालुओं / को बधाई .................
समारोह में खम्बात , सूरत (गुजरात) धार, इंदौर ,शाजापुर ,भोपाल , महिदपुर ,उज्जैन सहित मालवांचल एवं राजस्थान के हजारों की संख्या में औदिच्य समाज के सदस्यों /महासभा पदाधिकारियों श्रद्धालुओं सहित आगरके अनुविभागीय अधिकारी ,शाजापुर कलेक्टर ,विधायक आदि ने उपस्थित हो कर बापजी को श्रद्धा सुमन अर्पित किये ...
पुनर्स्थापना हेतु समस्त प्रत्यक्ष , अप्रत्यक्ष सहयोगियों का अवम समारोह में उपस्थित होकर बापजी के आशीर्वाद के भागी बने समस्त औदिच्य बंधुओं को बधाई ,
गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम
३- जुलाई
2012
साध्वी सुश्री हेमलता जी औदीच्य समाज की एक महिला बिभूति हें, ग्रामीण क्षेत्र की प्रष्ट भूमि में जन्मी हेमलता जी सनातन वैदिक धर्म को विश्व क्षितिज पर प्रतिष्ठित करने हेतु दृढ संकल्पित हें। कथा प्रवचनों के माध्यम से एक प्रभावी व्यक्तित्व के रूप में स्वयम को स्थापित किया हे । देश के विभिन्न क्षेत्रों में भक्तजन आपके प्रवचनों का लाभ उठा रहे हें। उनके वचनामृत में श्रोता गण सुख शांति का अनुभव करते हें ।
समाज के प्रचार सचिव श्री राजेन्द्र शर्मा जी ने बताया की , गुरु पूर्णिमा के अवसर पर उज्जैन के नजदीक स्तिथ ग्राम उडाना (आलमपुर)जिला उज्जैन में साध्वी हेमलता जी के निर्देशन में यह संगीत मय श्री शिव पूराण कथा / गुरु पूजन/ पार्थिव शिवलिंग निर्माण / अति लघु रूद्र महाभिषेक , हेतु आप सभी जन को आमंत्रित करते हुए अखिल भारतीय औदिच्य महासभा के अध्यक्ष श्री प्रकाश दुबे ,जिला अध्यक्ष श्री सत्यनारायण जी त्रिवेदी , सचिव प्रमोद जोशी प्रचार सचिव राजेंद्र
शर्मा जी ने समाज के समस्त परिजनों से इस अवसर का लाभ लेकर पूज्य गुरुदेव का आशर्वाद भी प्राप्त करने का आव्हान किया हे । पूर्ण कार्यक्रम विस्तार से "आमंत्रण " में देखे ।
डॉ मधु सूदन व्यास।
======================================================================
वरिष्ट जन समिति स्वस्थ शिविर उज्जैन के अन्य फोटो clik |
पंजाब नेशनल बैंक एवं सहस्त्र औदीच्य समाज वरिष्ट जन समिति उज्जैन के सयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक १७/०६/२०१२ को श्री सहस्त्र औदीच्य कोटिलिंगेश्वर धर्मशाला उज्जैन में निशुल्क स्वस्थ शिविर संपन्न हुआ | प्रात १० बजे से प्रारम्भ हुए इस शिविर में ३०० से अधिक व्यक्तियों ने परिक्षण करवाया| इसमें गार्डी मेडिकल कालेज के विशेषज्ञ - डॉ जी व्यास ,डॉ टी त्रिवेदी,डॉ सलूजा. डॉ श्रीमती सलूजा ,नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.पराग शर्मा ,एवं डॉ श्री मति रश्मि शर्मा ,डॉ, कोतालकर,डॉ उपाध्याय ,डॉ शाह,आयुर्वेद से डॉ मधु सूदन व्यास ,डॉ बद्री शास्त्री, होम्योपेथी -डॉ पंड्या,.डॉ ठक्कर, ने अपनी सेवाए दी | निशुल्क पेथालोजिकल जाचे की गई| कार्यक्रम की अध्यक्षता सिहस्त प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री दिवाकर नातू,मुख्या अतिथि पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख श्री बी एम.पाधा,उपस्थित रहे| वरिष्ट जन समीति के कार्यकारी अध्यक्ष श्री सुरेश चन्द्र उपाध्याय, श्री प्रकाश दुबे, श्री उद्धव जोशी,श्री उपेन्द्र नारायण जी आचार्य , श्री भगवान सिंग शर्मा , और समाज के नवयुवको, महिला संगठन,आदि ने सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाया| शिविर के पूर्व चिकित्सको का सम्मान किया गया ।
इस साईट पर उपलब्ध लेखों में विचार के लिए लेखक/प्रस्तुतकर्ता स्वयं जिम्मेदार हे| इसका कोई भी प्रकाशन समाज हित में किया जा रहा हे|सभी समाज जनों से सुझाव/सहायता की अपेक्षा हे|