महामालव औदीच्य ब्रह्म समाज धर्मशाला चिंतामन रोड उज्जैन ओर फोटो देखें |
सिंहस्थ
2016
लक्ष्य- महामालव औदीच्य ब्रह्म समाज गार्डन एवं
धर्मशाला उज्जैन के लिए सहयोग निमंत्रण।
प्रस्तुत कर्ता- डॉ मधु सूदन व्यास
उज्जैन
समाज की जनसख्या शहर
ग्राम आदि के विस्तार के साथ ही सभी प्रकार की आवश्यकता भी बढ़ती जाती हे।
उज्जैन सिंहस्थ 2004 में औदीच्य ब्राह्मण समाज ने हर सिंहस्थ की भांति
ही समाज के तीर्थ यात्रियों सुरक्षा सुविधा ओर व्यवस्था हेतु मेला क्षेत्र में
केंप लगाया था। इस केंप का लाभ प्रतिदिन 1000 से अधिक समाज के
सदस्यों को पूरे मेला काल जो लगभग ढ़ेड़ माह से अधिक की अवधि का था, के लिए निशुल्क भोजन [50 हजार से अधिक व्यक्तियों ने
लाभ लिया ] ओर टेंट में आवास की व्यवस्था की गई थी। यह सम्पूर्ण व्यवस्था स्थानीय उज्जैन जिले भर के समर्पित समाज जन, युवा, ओर महिलाओ के सहयोग द्वारा कुशल पूर्वक सम्पन्न की
गई थी।
महामालव औदीच्य ब्रह्म समाज धर्मशाला चिंतामन रोड उज्जैन ओर फोटो देखें |
बारह वर्ष पश्चात पुन: अगला सिंहस्थ मेला अब वर्ष
2016 मे आयोजित होगा, इस आयोजित होने वाले मेले मे चार से दस गुणा तक
अधिक व्यवस्था करना होगी। मेले के अतिरिक्त आवश्यकताएँ बढ़ने के कारण आगामी समय मे, सभी को आगंतुकों के लिए अस्थाई निवास [धर्मशाला] ओर समारोहों आदि के
लिए अधिक स्थान की आवश्यकता होगी। शहर का दिनौ
दिन विस्तार हो रहा हे। मूल शहर मे
पार्किंग/ अधिक संख्या में उपस्थिती वाले कार्यक्रमों के लिए
स्थान कम पड़ने लगा हे। इन्ही समस्त बातों को द्रष्टिगत रखते हुए समाज के प्रबुद्ध
जनो ने नया स्थान निर्माण करने का संकल्प लिया।
संकल्प को गति देते हुए, चिंतामण रोड पर मेला क्षेत्र की नजदीक शहर से चार किलोमीटर के दायरे
मे 40 हजार फुट[100 बाय 400 फुट] का एक प्लाट
जनवरी 2011
में रुपये 35 लाख मे क्रय किया गया।
इस भूमि पर समय सीमा में निर्माण किया जा सके
इस हेतु कुछ परिश्रम शील समाज जनो ने वैधानिक औपचरिकताए पूर्ण कर दिनांक 08 फरवरी 2013 को निर्माण का शुभारंभ कर दिया हे।
इस भवन गार्डन आदि
का प्लान निम्नानुसार हे ।
- भवन
निर्माण क्षेत्र 80
' बाय 40 ' कुल 3200 वर्ग
फुट।
- खुला
शेड " 80 ' बाय
80 '
" 6400 " "
।
- पार्किंग
" 100 ' बाय
80 '
" 8000 " " ।
- गार्डन
" 80 ' बाय
150 '
" 12000 " " ।
पूर्ण निर्माण का
बजट लगभग 80
लाख रुपए हे। प्रथम चरण में प्रमुख भवन के निर्माण हेतु प्रक्रिया
प्रारम्भ कर दी गई हे।[ समाचार लिंक देखें महामालव औदीच्य ब्रह्म समाज धर्मशाला चिंतामन रोड उज्जैन का निर्माण कार्य प्रारम्भ]।
धर्मशाला के अध्यक्ष श्री मोहन लाल जी जोशी के अनुसार धन की व्यवस्था हेतु समिती ने निम्न निर्णय किया हे। निर्णयानुसार धर्मशाला ट्रस्ट के नियमों मे परिवर्तन की प्रक्रिया पूर्ण कर नए ट्रस्टी बनाने का निर्णय किया गया हे। इस योजना के अंतर्गत रुपए 25000/- [ पच्चीस हजार] देकर समाज का कोई भी सदस्य समिति के अनुमोदन पश्चात ट्रस्टी बन सकता हे कुल 100 ट्रस्टी जोड़ने का संकल्प किया गया हे।
इसके अतिरिक्त समाज के कम से कम 100 महानुभावों से रु 10000/- प्रत्येक से ऋण स्वरूप लिया जाएगा, ताकि निर्माण धन के अभाव मे रुके नहीं। यह मूल जमा राशि एक निश्चित समय सीमा में धन्यवाद सहित वापिस की जायेगी।
धर्मशाला के अध्यक्ष श्री मोहन लाल जी जोशी के अनुसार धन की व्यवस्था हेतु समिती ने निम्न निर्णय किया हे। निर्णयानुसार धर्मशाला ट्रस्ट के नियमों मे परिवर्तन की प्रक्रिया पूर्ण कर नए ट्रस्टी बनाने का निर्णय किया गया हे। इस योजना के अंतर्गत रुपए 25000/- [ पच्चीस हजार] देकर समाज का कोई भी सदस्य समिति के अनुमोदन पश्चात ट्रस्टी बन सकता हे कुल 100 ट्रस्टी जोड़ने का संकल्प किया गया हे।
इसके अतिरिक्त समाज के कम से कम 100 महानुभावों से रु 10000/- प्रत्येक से ऋण स्वरूप लिया जाएगा, ताकि निर्माण धन के अभाव मे रुके नहीं। यह मूल जमा राशि एक निश्चित समय सीमा में धन्यवाद सहित वापिस की जायेगी।
कुछ समाज के महानुभावों
ने अपनी ओर से एक एक कक्ष निर्माण के लिए धन का संकल्प लिया हे। कई ने अधिकतम राशि
देने का संकल्प लिया हे। समाज के अन्य सभी सदस्यों से यथाशक्ति धन जमा करने का
अभियान प्रारम्भ किया जा रहा हे।
इस प्रकार से लक्ष्य
निर्धारित कर समय सीमा मे पूर्ण करने
हेतु द्रड संकल्पित समाज जनजुट गए हें । इस जानकारी के साथ सभी पाठको से भी अनुरोध
हे, की आप सब भी इस
यज्ञ कार्य मे यथा शक्ति आहुती देकर सहयोग करें। हो सकता हे हम आपके पास
व्यक्ति गत रूप से न पहुँच पाएँ, फिर भी हम आपका
सहयोग चाहते हें। आशा हे आप स्वयं हमसे संपर्क कर इस यज्ञ में अपनी आहुती देकर पुण्य के भागी बनेंगे।
इस भवन ओर स्थान का
उपयोग समाज हित मे सर्व सम्मति से किया जाएगा। जिससे समाज के आर्थिक रूप से कमजोर
वर्ग/ छात्र/ छात्राएँ/ ओर प्रांत व अन्य प्रांतो से आए औदीच्य तीर्थ यात्रियों को भी
इसका लाभ दिया जा सके।
- अध्यक्ष--
मोहन लाल जोशी नरवल जिला इंदौर।
मोबा॰09425965504॰
- उपाध्यक्ष- सत्यनारायन त्रिवेदी
पटेल
उमरिया उज्जैन। मोबा- 09752844016.
-
- मोती लाल व्यास नागु खेड़ी ।
-
- बापू लाल जी शक्कर खेड़ी ।
- कोषाध्यक्ष-
बद्री लाल रावल, ग्राम दंगवाड़ा
वड्नगर उज्जैन 09424016040॰
अपील कर्ता-- श्री
उदय सिंह जी पण्ड्या [पूर्व
विधायक],
विधायक श्री शिवनारायण
जी जागीरदार, श्री शिवनारायण जी पटेल मांगल्या , श्री हीरा लाल जी त्रिवेदी प्रिंसीपल
सेक्रेटरी मध्य प्रदेश शासन, पूर्व सुप. पुलिस श्री वासुदेव जी रावल, महासभा म॰प्र॰ अध्यक्ष श्री
प्रकाश जी दुबे, श्री बालकृष्ण जी पण्ड्या , एस
डी एम श्री रमेश जी पण्ड्या, पूर्व
अध्यक्ष श्री मधु सूदन जी जोशी, श्री अनोखी लाल जी अवस्थी ।
संपर्क सूत्र उपरोक्त पदाधिकारियों के
अतिरिक्त
- श्री प्रकाश दुबे 41/ विद्या नगर उज्जैन 09424085592
- श्री उद्धव जोशी एफ 5/20 एल आई जी ऋषिनगरउज्जैन 09406860899
- डॉ मधु सूदन व्यास उज्जैन 09425379102
ई मेल<audichyamp@gmail.com>
- अन्य समस्त जानकारी प्लान फोटो के लिए लोग इन करें.