उज्जैन में गाविन्द माधव जयंती और चल समारोह का आयोजन दिनांक 9 नबम्बर 14 को।

उज्जैन 19 अक्तूबर 2014 – गाविन्द माधव जयंती और चल समारोह का आयोजन दिनांक 9 नबम्बर 14 को।  

प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी कार्तिक पुर्णिमा गोविंद माधव जयंती [6नवंबर] के उपलक्ष्य में चल समारोह दिनांक 9 नबम्बर 14 को निकलेगा।

अखिल भारतीय औदीच्य महासभा, उज्जैन ग्रामीण के अध्यक्ष श्री सत्यनारायण जी त्रिवेदी [पटेल] एवं शहर अध्यक्ष श्री सोहन लाल भटट , ने एक जानकारी देते हुए बताया की  दिनांक 9/11/2014 रविवार को चल समारोह प्रात: 11 बजे से  भगवान गोविंद माधव मंदिर कार्तिक चोक से प्रारम्भ होगा, बेड-बजे झांकियों, भजन गाती मंडलियों, समाज की महिलाओं, पुरुषो के साथ औदीच्य ब्राह्मण धर्मशाला एवं अतिथि गृह कहारवाड़ी उज्जैन पुहुंचेगा यहाँ समस्त समाज जनो द्वारा भगवान गोविंद माधव का पुजा अर्चन सम्पन्न होकर प्रसाद वितरण होगा। स्मरणीय है की, उज्जैन में यह आयोजन प्रतिवर्षा कार्तिक पुर्णिमा के बाद ही रखा जाना संभव हो पाता है क्योंकि कार्तिक पुर्णिमा पर लाखो लोग क्षिप्रा स्नान का पहुँचते हें इससे सभी दूर मेले जैसा वातावरण बन जाता है, इससे अधिक भीड़ के कारण इस दिन शोभा यात्रा निकाला जाना संभव नहीं हो पाता।

महासभा प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रकाश दुबे एवं जिला अध्यक्ष द्वय ने सभी समाज जनो से विनती की है, कि सब समाज जन सपरिवार इस समारोह में सपरिवार जिनमें पुरुष श्वेत वस्त्र में महिलाएं केसरिया रंग में रंग कर सम्मलित होकर भगवान गोविंद माधव के प्रति अपनी आस्था और सहस्र औदीच्य ब्राह्मणो की संगठित शक्ति का परिचय देवें। <http://audichyabandhu.org/news/
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
समाज हित में प्रकाशित।आपको कोई जानकारी पसंद आती है, ऑर आप उसे अपने मित्रो को शेयर करना/ बताना चाहते है, तो आप फेस-बुक/ ट्विटर/ई मेल आदि, जिनके आइकान नीचे बने हें को क्लिक कर शेयर कर दें।