उज्जैन 23 जून 2013 - शिप्रा गंगा महोत्सव का समापन एवं विशाल चल समारोह।

23 जून 2013 शिप्रा गंगा महोत्सव का समापन एवं विशाल चल समारोह।
       उज्जैन - मोक्ष दायिनी शिप्रा के पावन तट पर औदीच्य ब्राह्मण समाज उज्जैन व्दारा ज्येष्ठ प्रतिपदा से पूर्णिमा तक आयोजित 15 दिवसीय शिप्रा गंगा महोत्सव अपनी धाार्मिक एवं गौरवशाली परम्परा के अनुरूप

समस्त फोटो के लिए क्लिक लिंक 
 सदियों से आयोजित किया जा रहा है! इस वर्ष आयोजित शिप्रा गंगा महोत्सव के समापन अवसर पर दिनांक 23 जून 2013 को रामघाट पर विराजित मां शिप्रा गंगा की मूर्ति का पूजन एवं आरती श्री शिवनारायण जागीरदार ,विधायक उज्जैन दक्षिण, महासभा पदाधिकारी श्री प्रकाश दुबे, श्री सत्यनारायण त्रिवेदी, अध्यक्ष ,शरद जी शुक्ल,उद्धव जोशी, रामेश्वर पण्ड्या, समिति अध्यक्ष श्री सोहन भट्ट, अनिरूध्द पण्ड्या, सन्तोष पण्ड्या आदि के व्दारा सम्पन्न की गई। इसके बाद रामघाट स्थित सुंदरकुण्ड से विशाल चल समारोह शासकीय बेण्ड एवं पुलिस मार्च के साथ शहर के मुख्य मार्गो से होता हुआ भागसीपुरा पहुंचा। चल समारोह में रथ वाहनों पर गंगा माता की मूर्तियां विराजित थी! मार्ग में अनेको स्थानों पर माता पूजन व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस चल समारोह में श्री लक्ष्मीकान्त जी शास्त्री, महेन्द दत्त शास्त्री, विनोद
पण्ड्या, विनोद मोडगौड, गुरूप्रसाद जोशी, सत्यनारायण शास्त्री, उपेन्द्र जी आचार्य, प्रमोद जोशी, सुरेश उपाध्याय, श्याम भट्ट, श्याम उपाध्याय, चन्द्रकान्त शास्त्री, गोविन्द पण्ड्या, मुकेश पण्ड्या, राम भट्ट, ऋषि पण्ड्या, आशीष पण्ड्या, प्रदीप पण्ड्या, महासभा के उज्जैन शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के पदाधिकारी
गण के साथ महिला एवं पुरूष सम्मिलित हुए। हरिहर ब्रहमचर्य आश्रम मोतीबाग स्थित औदीच्य धर्मशाला में महाप्रसादी के आयोजन के साथ प्रतिभावान बच्चों का सम्मान भी किया गया।


-----------------------------------------------------------------------------------------------------
इसका प्रकाशन समाज हित में किया जा रहा है,सभी बंधुओं से सुझाव/सहायता की अपेक्षा है।