विशेष टिप्पणियाँ- पाठकों की कलम से ।

आज की परिस्तिथि को देखते हुए मेरे विचार से युवाओं में संवेदनाओ की कमी दिखाई देती है | कोई भी फैसला लेना और उसपर पूरी तरह से विश्वास बनाये रखना भावी दंपत्ति ही नहीं अपितु माता-पिता की भी जिम्मेदारी है | समाज में
पाश्चात संस्कृति का चलन इन परिस्थितियों के लिए पूर्णतया जिम्मेदार है | आजकल बच्चो को जरा सा टोकने पैर , जरा सा उनके फैसलों में हस्तक्षेप करने से उनको अपनी आजादी में खलल महसूस होता है और ये ही बच्चे बड़े होकर युवा बनते है | अगर इनके फैसले सही हो जाए तो इनकी जीत और यदि कहीं गलत हो जाए तो ये सारा दोष अपने अभिभावकों पर दाल देते है की यदि आप समय रहते आप हमे टोकते तो शायद ये परिस्तिथि नहीं बनती | जरा विचार कीजिये मोम-डैड और मम्मी-पापा जैसे शब्दों में " माँ और पिताजी " कहीं खो तो नहीं गये | जरा याद कीजिये वो दिन जब आपने अपने मोबाइल पर या फिर प्रत्यक्ष रह कर अपने मित्रों से ज्यादा अपने माता-पिता से वार्तालाप किया था | मित्रों अगर समस्याएँ है तो उनका हल भी है | सभी समस्याओं का हल परिवार में होता है , हम सभी युवाओं को चाहिये की कोई भी फैसला लेते वक्त अपने परिवार में सभी का परामर्ष लें | समय और सम्मान दें परिवार को और सैयम से जीवन में आगे बढ़े |
-------------------------------------------------------------------------------------------------------
औदिच्य समाज की गतिविधियों के ऑनलाइन प्रस्तुतीकरण से विचार,गतिविधियों और सूचनाओ का सम्प्रेषण सहज, सरल और सुलभ हो रहा है… मुझे ये देख कर जानकर बेहद प्रसन्नता हुई… इन प्रयासों के लिए बेहद साधुवाद, समाज की गतिविधियों के बारे में जन और समझ कर मन को अच्छा लगा …
 -हितेश शुक्ला
{ प्रदेश मिडिया प्रभारी, भारतीय जनता युवा मोर्चा , मध्य प्रदेश }
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
औदिच्य सहस्त्र ब्राह्मिन फौन्डेसन -Posted: 26 Nov 2012 05:03 AM PST इस सन्देश को जयादा से ज्यादा ओदिच्य सहस्त ब्राह्मण में फेलाया जाय के अपने एतिहासिक नगरी जहासे हम अपनी एक नई पहेचान मिली थी जिसका गर्व हर ओदिच्य सहस्त ब्राह्मणको लेना चाहिए और अपने ही गावमे हम परदेशी है एषा भाव होता है इशिको मिटानेका हर संभव प्रयत्न है .और इसके उंदर आपका सहभागी होना अत्यंत जरुरी है।"साथी हाथ बढ़ाना एक अकेला थक जायेगा मिल के बोज उठाना "तो ज्ञाति बंधू मेरी आपसे प्राथना है की आपका सहयोग मिले और जयादा से ज्यादा ये सन्देश अपने ज्ञाति बंधू तक पहोचावो मेरा तो फ़क्त प्रयाश है की येन केन प्रकारेण अपने औदिच्य सहस्त्र ब्राह्मण को अपने मादरे वतन मै एक स्थाई स्थापत्य कोई भी स्वरूप में एक ईमारत या मंदिर या तो कोई छात्रालय के कोई प्रकार का एक सीमा चिन्ह प्रस्थापित होना चाहिए जो हमने आज तक किया नहीं 60% ब्राह्मण को ये भी पता नहीं है की उसकी ओरिजन किया है .अब समाज में जागरूकता लाना अवश्य हो गया है .और मेरी एक इच्छा कई वर्षो से है की सिधपुर में एक ऐषा स्मारक बनाये जिससे आने वाली हर पेढ़ी को अपना मूल याद रख सके वहा जा सके और जो भी वहा जाये उसको अपने घर में आया है एषा अनुभूति होना चाहिए .में तो बहोत छोटा हु पर आप जिशे वडीलो के आशीर्वाद और गाइड लाइन से ये संबावित हो सकता है आपके कोंनटेक के जरिये और आपके सहयोग से ये संभव है .आपका आशीर्वाद चाहिए ।
आपका घनश्याम जानी
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
 ब्लॉग बुलेटिन की आज की बुलेटिन पं॰ओम व्यास ओम जी को ब्लॉग बुलेटिन की भावभीनी श्रद्धांजलि मे आपकी पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार 
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Again Siddhpur Trip arrarange on guru purnima at Ashadhmas punam at Siddhpith Ashram where Devshankarbapa had worshiped 50 years ,a proud for Audichya Sahastra Brahmins and also great sant of 20th century who lived like Rushi and blessed mankind for their trouble .
Every year to come at Siddhpur a place for original Audichya Sahastra Brahmin.
Also kuldevi places to visit and get more touch of Audichya samajs of gujarat for better future , social ,vedic and professional aspacts.
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Gujarat have Samaj of Audichya brahmin insauratra ,surat ome of Ahmedabad, city and kutchh. So more publications on gujarati langauge will preferabe for attracting Gujarati . 
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
भट्ट साहेब आपका रूद्र महल खंड काव्य से बहुत प्रभावित हुवा .औदिच्य ब्राह्मण के लिए आपका योगदान प्रशंशनीय है .साथ साथ एक नम्र विनती आपने मुखपुस्ट पर मेरा बनाया गया औदिच्य सहस्त्र स्मारक का जो फोटो का उपयोग किया था तो सिर्फ इसका जिक्र भी करना था के इस स्मारक बनाने के लिए अओदिच्य ब्राह्मण अपना योगदान दे .नाम का मै लालचु नहीं हो पैर जो मेरा अभियान है उसको हम सब की भलाई के लिए एक अच्छा सा कार्य बन सकता था आभार 
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Best Work for us. 

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
औदिच्य बंधू पर
बधाई हो व्यासजी , आपका प्रयास से यो संभव हुवो हे | जय हो |
आपको आशीर्वाद असे ही मिलता रहे समाज उतरोत्तर प्रगति करतो रे याज प्रभु से प्रार्थना हे |
What is Vishwa Audichya Sahastra Brahm Samaj? First 1000 Brahmins were invited from kashi by Maharaja 
Siddhraj to perpntate and propagate vedic Sanskriti in the Gujarat. The Sahastra Brahmins Families who came
 from Audichya (uttara present North india) were offered land etc. at Siddhpur they maintained and propseed 
vedic Sanskriti from Siddhpur and created their very glorious past. After pasage of time, their famalies migrated
 to various parts of Gujarat, and in present era, to all over the world, for occupation, services etc... We some
 Audichya Sahastra Brahmin friends, including some NRIs had dreamt of uniting all Audichya Sahastra 
Brahmins at one platform. We here cordially invite you to enter your Family Bio-Data so that we Audichya
sahastra Brahmins can remin in contact with each other and help each other and thereby to our society as a
 whole. - 
Mukeshkumar Gaurishankar Jani 
(U.S.A) and Friends from USA and India Lives in Mehsana 

ravalji20029-3-13 5:10 pm
Impressed with your good work.
------------------------------------------------------------------------------------------------------------
आपको कोई जानकारी पसंद आती है, ऑर आप उसे अपने मित्रो को शेयर करना/ बताना चाहते है, तो आप फेस-बुक/ ट्विटर/ई मेल आदि, जिनके आइकान नीचे बने हें को क्लिक कर शेयर कर दें। समाज हित में प्रकाशित।