महामालव औदीच्य ब्रहम सभा न्यास प्रतिवर्ष कार्तिक पूर्णिका को साधारण सभा सम्पन्न.

साधारण सभा एवं सम्मान समारोह सम्पन्न

बाबा महाकाल की नगरी अवन्तिका में कार्तिक मास की पूर्णिमा का विशेष महत्व है । महामालव औदीच्य ब्रहम सभा न्यास प्रतिवर्ष कार्तिक पूर्णिका को साधारण सभा का आयोजन कर समाज के सदस्यों को इष्टदेव श्री गोविन्द माधव की जयन्ती मनाने, शिप्रा तट पर दीपदान करने तथा मन्दिरों में देव दर्शन करने का वर्षो से अवसर प्रदान करता आ रहा है । 
इस वर्ष 17 नवम्बर 013 कार्तिक पूर्णिमा पर चिन्तामण गणेश रोड स्थित औदीच्य समाज के नव निर्मित मांगलिक परिसर में साधारण सभा एवं सम्मान समारोह का आयोजन सम्पन्न हुआ ।
सर्व प्रथम अतिथिगण सर्व श्री शिवनारायण जी जागीरदार,विधायक उज्जैन दक्षिण,श्री प्रकाश जी दुबे,अध्यक्ष अ-भा-औदीच्य महासभा,मप्र ईकाई,श्री बालक्रष्‍ण जी पण्‍डया,वरिष्ठ समाज सेवी, श्री रूगनाथसिंह जी, अध्यक्ष,औदीच्य समाज देवास ,श्री बद्रीलाल जी रावल,कोषाध्यक्ष महामालव औदीच्य ब्रहमसभा न्यास उज्जैन,श्री वासुदेव जी रावल,से-नि-डीएसपी, श्री मधुसूदन जी जोशी,पूर्व अध्यक्ष ,महामालव औदीच्य ब्रहमसभा न्यास उज्जैन ,श्री भगवान सिंह जी शर्मा,संगठन मंत्री,अ-भा-औदीच्य महासभा ,श्री मोतीलाल जी नागूखेडी,पूर्व अध्यक्ष,औदीच्य समाज देवास को श्री मोहनलाल जी जोशी,अध्यक्ष,महामालव औदीच्य ब्रहमसभा न्यास उज्‍जैन व्दारा ,ससम्मान मंच पर पदासीन कराया गया । अतिथियों व्दारा श्री गोविन्द माधव के चित्र पर पूजन अर्चन कर माल्यार्पण किया । अध्यक्ष श्री मोहनलाल जी जोशी व्दारा सभी अतिथियों को पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया गया । 
संस्था के सचिव श्री रमेशचन्द्र जी पण्‍ड्या ने न्यास के वर्ष 2012-2013 की अवधि के आय व्यय की बिन्दुवार जानकारी प्रस्तुत करते हुवे समाज के नव निर्मित मांगलिक परिसर की प्रगति की विस्तृत रूप से चर्चा की । सभी उपस्थित समाजजनों व्दारा करतल ध्वनि व सर्वानुमति से आय व्यय स्वीकृति किया गया । आपने मांगलिक परिसर में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा खोले जाने में श्री भगवानसिंहजी शर्मा के प्रयासों की प्रशंसा की।
दान और सहयोग की परम्परा में 17 नवम्बर 013 कार्तिक पूर्णिमा पर ग्राम कणवासा के रावल परिवार व्दारा चिन्तामण गणेश रोड पर निर्माणाधीन मांगलिक परिसर हेतु रू- 1,00,000/-( रू-एक लाख) की राशि अध्यक्ष श्री मोहनलाल जी जोशी को प्रदान की । इस अवसर पर श्री वासुदेव जी रावल ने समाज पर जो विश्वास किया था और समाज ने उनके विश्वास को सम्मान देकर भपूर आर्थिक सहयोग दिया ! इसके लिए आपने समाज जनों का धन्यवाद ज्ञापित किया । 
दान के बाद सम्मान की श्रृखंला में समाज के ऐसे प्रेरणादायी व्यक्तित्वों को सम्मानित किया गया जिनके व्दारा भारी असुविधाओं के बीच महामालव औदीच्य धर्मशाला की नींव से लेकर निर्माण तक अपने जीवन का प्रत्येक पल समाज को समर्पित करते हुए अनमोल धरोहर समाज को प्रदान की तथा अन्त तक नींव के पत्थर की तरह गुमनाम बन कर रहे किन्तु समाज के प्रति उनकी निष्ठा,सेवा और समर्पण का भाव समाज के लि, प्रेरणादायी होकर समाज ने उन्‍हे आदर दिया । 
सम्मान की इस कडी में श्री भेरूलाल जी पटेल (सालमखेडी),श्री हुकुमचन्द जी पटेल (बघेरा),श्री उदयसिंह जी पण्‍डया,(सोहड),श्री मांगीलाल जी त्रिवेदी (ब्राहमण पिपलिया),श्री मथुराप्रसाद जी (उडाना) को पुष्पहार पहना कर शाल,श्रीफल ,वं सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । इसके बाद दिवंगत हुवे स्व-श्री भेरूलाल जी पटेल,संस्थापक अध्यक्ष,(मांगलिया),संस्‍थापक सदस्‍य स्व-श्री शंकरलाल जी =त्रि‍वेदी (भैंसला),स्व-श्री रामचन्द्र जी पाण्‍डेय (लक्ष्‍मीपुरा), स्व-श्री केशरीमल जी पण्‍डया (हरनावदा),स्व-श्री मांगीलालजी (भैसूनी) के परिवार के सदस्यों को पुष्पहार पहना कर,शाल,श्रीफल ,वं सम्मानपत्र भेंट कर सम्मानित किया गया । दिवंगत हुवे 5 सदस्यों के चित्र भी धर्मशाला में लगवाये गये ताकि नई पीढी इनसे प्रेरणा लेकर समाज सेवा में आगे बढे ! 
सम्मान के बाद महामालव औदीच्य ब्रहम सभा न्यास के सभी न्यासीयों को न्यास का सदस्यता प्रमाण पत्र तथा परिचय पत्र वितरित किए गये ।
अतिथि उदबोधन में श्री शिवनारायण जी जागीरदार,विधायक ,उज्जैन दक्षिण ने अध्यक्ष श्री मोहनलाल जी जोशी व्दारा किए जा रहे कार्यो की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुवे समाज जनों से अपील कि की वे समाज को मुक्त हस्त से दान ,एवं सहयोग करने की परम्परा को निरन्तर जारी रखें ! आपने विधानसभा क्षेत्र जावरा से प्रत्याशी श्री राजेन्द्र पाण्‍डेय ,एवं बडनगर से श्री मुकेश पण्‍ड्या को विजयी बनाने हेतु भी समाज जनों से निवेदन किया । 
सभा का ओजस्वी संचालन श्री सुभाष पण्‍ड्या उज्जैन व्दारा किया गया!श्री योगेन्‍द्र पाण्‍डेय की भी भूमिका सराहनीय रही। इस आयोजन में इन्दौर,उज्जैन,देवास,तराना,महिदपुर,बडनगर,नागदा,खाचरोद आदि स्थानो के सामाजिक सदस्यों के साथ युवा ईकाई उज्जैन के सदस्यों ने भी अपनी महती उपस्थिति देकर आयोजन को सफल बनाया।
आभार प्रदर्शन एवं भोजनोपरान्त आयोजन समाप्त हुआ । 
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------
  रावल परिवार ने रू- एक लाख की राशि निर्माण हेतु भेट की,
औदीच्य समाज के इतिहास में सामाजिक गतिविधियों के लिए स्वप्रेरित होकर आर्थिक सहयोग करने वाले दानदाताओं की विस्तृत श्रृखंला होकर यह परम्परा अनवरत जारी है। समाज के आर्थिक सहयोग से निर्मित महामालव औदीच्य धर्मशाला और चिन्तामण गणेश रोड स्थित विशाल मांगलिक परिसर इसके उदाहरण हैं ! दान और सहयोग की इस परम्परा में 17 नवम्बर 013 कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर रावल परिवार ग्राम कणवासा का नाम भी स्‍वर्णाक्षरों में अंकित हो गया! रावल परिवार का प्रत्येक सदस्य सदैव तन,मन और धन से सहयोग कर समाज को गति प्रदान करता आ रहा है।

इसी कडी में श्री गोवर्धनलाल जी रावल(कणवासा) ,श्री गोविन्द जी रावल,(से-नि-एजीएम एसबीआय इन्दौर), श्री वासुदेव जी रावल ,(से-नि-डीएसपी इन्दौर),श्री गोपाल रावल,(सेनि पशु चिकित्सक उज्जैन) व्दारा चिन्तामण गणेश रोड पर निर्माणाधीन मांगलिक परिसर हेतु रू- 1,00,000/-( रू-एक लाख) की राशि अध्यक्ष श्री मोहनलाल जी जोशी को प्रदान की । सभी उपस्थित समाज जनों ने करतल ध्वनि से रावल परिवार का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
आपको कोई जानकारी पसंद आती है, ऑर आप उसे अपने मित्रो को शेयर करना/ बताना चाहते है, तो आप फेस-बुक/ ट्विटर/ई मेल आदि, जिनके आइकान नीचे बने हें को क्लिक कर शेयर कर दें। समाज हित में प्रकाशित।