आलमपुर उड़ाना सम्मलेन महासभा ग्रामीण उज्जैन |



फोटो के लिए क्लीक करें
औदीच्य बन्धु गेलेरी 
  अखिल भारतीय औदिच्य महासभा जिला उज्जैन ग्रामीण इकाई का सम्मलेन ग्राम-आलमपुर उड़ाना में राष्ट्रीय उपाद्यक्ष श्री उदयसिंग पंड्या म.प्र. इकाई के अद्यक्षश्री प्रकाश दुबे उपाद्यक्ष डॉ.मधुसूदन व्यास की उपस्थति में आज दिनांक ४ मार्च २०१२ को   संपन्न।
उज्जैन जिला ग्रामीण के अद्यक्ष श्री सत्यनारायण पंड्या के प्रयत्नों से 

महासभा के लगभग एक हजार नए सदस्य बना कर एक रिकार्ड स्थापित किया हे।
सम्मलेन में ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी ही उत्साह से प्रतिनिधि उपस्थित हुए। 

सम्मलेन की विशेषता यह रही की कई ग्रामीण महिलाओं ने भी सम्मेलन में न केवल भाग लिया वरन समाज की कुरीतियों  को हटाने के लिए भी आव्हान किया।
सम्मेलन विशेष रूप से समाज के दोषों को हटाने के साथ सामूहिक त्योहारों  को साथ साथ उत्साह से मनाने और रूडिवाद को हटाने का संकल्प लिया।  
इस ग्राम की माटी में जन्मी 


औदिच्य समाज की बेटी- 
मानस पुत्री सुश्री हेमलता 
दीदी , जो आज सारे क्षेत्र में रामायण, भागवत, आदि के  
प्रवचनकार और उपदेशक  
के रूप में पूजी 
जाती हें और जो प्रवचन के 
लिए विदेशो का भ्रमण भी कर चुकी हे, ने समाज  की कुरीतियों  को मिटाने और एक जुट  होने का न केवल सन्देश दिया वल्कि स्वयं के द्वारा 
समाज को सहयोग देने की घोषणा की।