अधिक फोटो के लिए लिंक 232 फोटो देखे |
======================================================================


सिद्धपुर यात्रा प्रारंभ- ताजा समाचार -
उज्जै न 18 अगस्त को प्रात: 9 बजे
उज्जैन, इंदौर, देवास, और अन्य स्थानों के औदिच्य बंधुओं की सिद्धपुर /द्वारका/और सोमनाथ की यात्रा पर चार बसों एवं कई अन्य वाहनों से श्री सत्यनारायण जी त्रिवेदी अध्यक्ष अखिल भारतीय औदिच्य महासभा उज्जैन ग्रामीण के नेतृत्व में रवाना की गई। इस अवसर पर विदाई देने हेतु उज्जैन विधायक श्री शिवनारायण जी जागीदार ,सुरेश उपाद्याय ,डॉ मधुसूदन व्यास भगवान सिंग शर्मा,मधुसुदन जी जोशी,जिला अध्यक्ष श्री सोहन लाल जीपंड्या ,डॉ संतोष पंड्या, सोहन पंड्या सहित लगभग 50 से अधिक ने मंत्रोत्चार ,पूजन कर सभी को यात्रा की शुभ कामनाएँ सहित विदा किया। समस्त औदिच्य बंधुओ में यात्रा के प्रति बड़ा उत्साह देखने मिल रहा था। अनुसार यात्रा में शामिल होने हेतु 230 से अधिक समाज जन में जिनमे कई सपत्निक हें रावण हुए। क्षीरसागर धर्मशाला से यात्रा के प्रबंधक श्री सत्यनारायण जी त्रिवेदी अपने कई साथियों सहित पहुच कर व्यवस्था जुटा कर सभी यात्री सहित 4 बसों से प्रस्थ किया। इसमें लगभग 30 औदिच्य बंधू अपने निजी वाहनों से या ट्रेन से भी पहुच रहे हें। अखिल भारतीय औदिच्य महासभा के अध्यक्ष श्री रघुनंदन जी शर्मा सासद राज्यसभा भी अपने साथियों सहित सिद्धपुर पहुच कर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल रहेंगे।
सिद्धपुर यात्रा का प्रमुख उद्देश्य पर्यटन के साथ सिद्धपुर से निकले सभी औदिच्य ब्राम्हणों का इतिहास अन्वेषण और इष्टदेव भगवन गोविन्द माधव का दर्शन एवं माँतृ गया के रूप में प्रसिद्द स्थान पर श्राद्ध आदि कार्य करना भी हे। स्मरणीय हे की भगवन परुशुराम और श्री कृष्ण जी ने भी इस कार्य के लिए सिद्धपुर को ही चुना था।










सिद्धपुर यात्रा प्रारंभ- ताजा समाचार -
उज्जै न 18 अगस्त को प्रात: 9 बजे
उज्जैन, इंदौर, देवास, और अन्य स्थानों के औदिच्य बंधुओं की सिद्धपुर /द्वारका/और सोमनाथ की यात्रा पर चार बसों एवं कई अन्य वाहनों से श्री सत्यनारायण जी त्रिवेदी अध्यक्ष अखिल भारतीय औदिच्य महासभा उज्जैन ग्रामीण के नेतृत्व में रवाना की गई। इस अवसर पर विदाई देने हेतु उज्जैन विधायक श्री शिवनारायण जी जागीदार ,सुरेश उपाद्याय ,डॉ मधुसूदन व्यास भगवान सिंग शर्मा,मधुसुदन जी जोशी,जिला अध्यक्ष श्री सोहन लाल जीपंड्या ,डॉ संतोष पंड्या, सोहन पंड्या सहित लगभग 50 से अधिक ने मंत्रोत्चार ,पूजन कर सभी को यात्रा की शुभ कामनाएँ सहित विदा किया। समस्त औदिच्य बंधुओ में यात्रा के प्रति बड़ा उत्साह देखने मिल रहा था। अनुसार यात्रा में शामिल होने हेतु 230 से अधिक समाज जन में जिनमे कई सपत्निक हें रावण हुए। क्षीरसागर धर्मशाला से यात्रा के प्रबंधक श्री सत्यनारायण जी त्रिवेदी अपने कई साथियों सहित पहुच कर व्यवस्था जुटा कर सभी यात्री सहित 4 बसों से प्रस्थ किया। इसमें लगभग 30 औदिच्य बंधू अपने निजी वाहनों से या ट्रेन से भी पहुच रहे हें। अखिल भारतीय औदिच्य महासभा के अध्यक्ष श्री रघुनंदन जी शर्मा सासद राज्यसभा भी अपने साथियों सहित सिद्धपुर पहुच कर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल रहेंगे।
सिद्धपुर यात्रा का प्रमुख उद्देश्य पर्यटन के साथ सिद्धपुर से निकले सभी औदिच्य ब्राम्हणों का इतिहास अन्वेषण और इष्टदेव भगवन गोविन्द माधव का दर्शन एवं माँतृ गया के रूप में प्रसिद्द स्थान पर श्राद्ध आदि कार्य करना भी हे। स्मरणीय हे की भगवन परुशुराम और श्री कृष्ण जी ने भी इस कार्य के लिए सिद्धपुर को ही चुना था।